scorecardresearch
 

एक क्लिक में बंद हो जाएंगे फोन में आने वाले Ads, Xiaomi ला रहा नया फीचर

Xiaomi Ads Disable: शाओमी के फोन्स पर यूजर्स की शिकायत अकसर ऐड्स को लेकर रहती है. इस शिकायत को दूर करने के लिए Xiaomi नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स सिर्फ एक क्लिक करके फोन में आने वाले ऐड्स को डिसेबल कर सकेंगे. इस फीचर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जो जल्द ही रिलीज हो सकता है.

Advertisement
X
Xiaomi के फोन्स पर ऐड्स ऑफ करने के लिए मिलेगा अलग से बटन.
Xiaomi के फोन्स पर ऐड्स ऑफ करने के लिए मिलेगा अलग से बटन.

Xiaomi कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. कंपनी जल्द ही Hyper OS में एक नया फीचर जोड़ सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से ऐड्स को डिसेबल कर सकते हैं. Xiaomi के MIUI में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. हालांकि, यूजर्स शाओमी के फोन्स में ऐड्स को लेकर शिकायत करते हैं. 

कंज्यूमर्स की परेशानी को देखते हुए कंपनी इस दिक्कत को दूर करने पर काम कर रही है. कंपनी अब यूजर्स को डिफॉल्ट ऐप्स को अनइंस्टॉल करने का ऑप्शन देती है. इसके साथ ही यूजर्स रेकमंडेड ऐप्स और ऐड्स को भी बंद कर सकते हैं. 

मुश्किल होता है ऐड्स को ऑफ करना होगा

हालांकि, ये तरीका बहुत आसान है और इसे फॉलो करने के लिए यूजर्स को जद्दोजहद करनी पड़ती है. ऐसे में कंपनी इस प्रॉसेस को आसान बनाने की कोशिश कर रही है. Xiaomi एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से यूजर्स एक सिंगल टॉगल ऑन करके सिस्टम वॉइड ऐड्स को ऑफ कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro का नया वेरिएंट, मिलता है 200MP का कैमरा

यानी एक क्लिक करते ही यूजर्स पूरे सिस्टम के ऐड्स को ऑफ कर सकते हैं. Xiaomi के फोन्स में दिखने वाले ऐड्स से कंपनी की अच्छी खासी कमाई होती है. Smartprix रिपोर्ट्स की मानें, तो पूरे सिस्टम के ऐड्स को ऑफ करने के लिए शाओमी सिर्फ एक क्लिक फीचर पर काम कर रहा है. 

Advertisement

इस फीचर को कंपनी Xiaomi 13 Pro पर टेस्ट कर रही है. अभी भी यूजर्स सिस्टम-वाइड ऐड्स को ऑफ कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कई स्टेप्स को फॉलो करना होता है. इसमें काफी ज्यादा वक्त लगता है, जिसकी वजह से बहुत से लोग इस प्रॉसेस को पूरा नहीं कर पाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi Air Fryer 6L भारत में लॉन्च, फटाफट होगी कुकिंग, सेल में मिलेगा इतना डिस्काउंट

कब तक आएगा फीचर?

ऐसे में अगर Xiaomi नया फीचर रोलआउट करता है, तो यूजर्स को इससे फायदा होगा. ध्यान रहे कि कंपनी ने अभी तक इसके रोलआउट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. साथ ही कंपनी इस फीचर के बाद भी उन यूजर्स से कमाई कर सकेगी, जो ऐड्स को डिसेबल नहीं करेंगे. 

Xiaomi इस फीचर को एक निश्चित वक्त के लिए चुनिंदा रीजन में ही टेस्ट कर रहा था. संभव है कि इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रिलीज भी ना किया जाए. हालांकि, कंपनी ने अपने लेटेस्ट अपडेट्स में ब्लोटवेयर की संख्या कम की है. उम्मीद है कि शाओमी भारत में इस फीचर को रिलीज करेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement