
WhatsApp में एक नया फीचर शामिल किया गया है, जिसका नाम Sticker Prompts है. इसकी मदद से यूजर्स अपने WhatsApp Status पर इंगेजमेंट को बेहतर बना सकेंगे. इस्टैंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetainfo ने इस फीचर की जानकारी शेयर की है.
WaBetainfo के मुताबिक, लेटेस्ट अपडेट में सामने आया है कि इस बीटा वर्जन में Status Updates के अंदर यूजर्स को Sticker Prompts फीचर मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से पोल क्रिएट कर सकेंगे और दूसरों से ओपिनियन हासिल कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
WhatsApp यूजर्स स्टिकर की मदद से स्टेटस अपडेट में इंट्रैक्टिव पोल्स को शामिल कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स को ना सिर्फ बेहतर इंगजमेंट देखने को मिलती है बल्कि इससे किसी टॉपिक पर ओपिनियन भी हासिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन
यूजर्स आसानी से पोल्स क्रिएट कर सकेंगे, जिसमें वे मल्टीपल चॉइस दे सकते हैं या फिर सिर्फ एक ही चॉइस सेट कर सकते हैं. ऐसे में आपके कॉन्टैक्ट्स डायरेक्ट स्टेटस पर ही वोट कर सकते हैं.

WaBetainfo ने इस फीचर को बेहतर तरीके से समझाने के लिए एक इमेज भी शेयर की है. जहां दिखाया है कि स्टेटस में Add Yours नाम का फीचर मिलेगा. इस स्टिकर फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से इंट्रैक्टिव चैलेंजेस या Prompts को तैयार कर सकते हैं. ऐसे में आपके कॉन्टैक्ट्स आसानी से अपना ओपिनियन शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना
Adds Yours नाम का स्टिकर Instagram पर पहले से मौजूद है. इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से थीम, सवाल या एक्टिविटी आदि को शामिल कर सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को बेहतर इंगेजमेंट मिलती है और किसी टॉपिक पर उनका ओपिनियन भी हासिल कर सकते हैं.