Realme 7 Series Vodafone Idea ने दिल्ली सर्किल में दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स की कीमत 109 रुपये और 169 रुपये है. इनमें 20 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड टॉक टाइम दिया जा रहा है. साथ ही वोडाफोन आइडिया द्वारा 46 रुपये वाले प्लान का विस्तार भी दिल्ली सर्किल में किया गया है. इस प्लान को कुछ समय पहले केरल सर्किल में उतारा गया था. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
भारत में आजकल 'मेक इन इंडिया' पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. ऐसी कड़ी में भारतीय युवाओं को भी पॉपुलर ऐप्स के अल्टरनेटिव ऐप्स भारत में ही तैयार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाल-फिलहाल में कई भारतीय ऐप्स सामने आए हैं. ऐसा ही एक ऐप Koo है, जिसे पॉपुलर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अल्टरनेटिव या इंडियन वर्जन कहा जा रहा है. यहां क्लिक कर जानें इसके बारे में विस्तार से.
नई Realme 7 सीरीज के साथ ही कंपनी ने भारत में अपने नए M1 Sonic इलेक्ट्रिक टूथब्रश को भी लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 10 सितंबर से शुरू होगी. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
Xiaomi भारत में अपना नया फ़िटनेस बैंड लॉन्च करने की तैयारी में है. 8 सितंबर को कंपनी भारत में Redmi Smart Band लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें इसके बारे में जानकारी दी गई है. यहां क्लिक करें और पढ़ें इसके फीचर्स के बारे में..
Realme 7 Pro और Realme 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही नए रियलमी फोन्स को पंच-होल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. Realme 7 Pro में सुपीरियर हार्डवेयर और डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें सारी खूबियां.
साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने Galaxy Book Flex 5G लॉन्च कर दिया है. ये लैपटॉप है और इसमें 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है. Galaxy Book Flex 5G में 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है. ये टु इन वन लैपटॉप है और इसके साथ एस पेन स्टाइलस भी दिया गया है. इस लैपटॉप में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. क्लिक करें और पढ़ें इस लैपटॉप फीचर्स..
Oppo ने भारत में एक नया ट्रू वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च किए हैं. ये फ़्रंट से देखने में AirPod Pro जैसा ही है. इस TWS इयरफोन्स की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी डीटेल्स..
ऐसी जानकारी सामने आई है कि WhatsApp ने फिर से वेकेशन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को नया मैसेज आने के बावजूद आर्काइव किए गए चैट्स का म्यूट करने का ऑप्शन मिलेगा. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
PUBG Mobile भारत में बैन हो चुका है. लेकिन PUBG डेस्कटॉप या PUBG PC बैन नहीं हुआ है. दरअसल PUBG साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल का है. लेकिन PUBG Mobile में चीनी कंपनी टेंसेंट का बड़ा स्टेक है. इसलिए डेटा को लेकर ख़तरा बना हुआ था.
चूंकि PUBG डेस्कटॉप अभी भी साउथ कोरियन कंपनी ब्लूहोल के तहत ही आता है और इसमें चीनी कंपनी टेंसेंट का स्टेक नहीं है. शायद यही वजह है कि भारत में PUBG Mobile तो बैन हो गया है, लेकिन PUBG डेस्कटॉप बैन नहीं किया गया है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पिछले कुछ समय से हैकिंग को लेकर चर्चाओं में बना हुआ हैं. हाल ही में दुनिया भर की सबसे बड़ी ट्विटर हैकिंग हुई. इसमें बराक ओबामा, एलोन मस्क सहित दर्जनों हस्तियों के अकाउंट्स हैक हो गए. अब पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का अकाउंट हैक हुआ है. दोनों हैक में समानता ये है कि क्रिप्टोकरेंसी की माँग की गई. यानी दोनों हैकिंग क्रिप्टोकरेंसी फ़्रॉड से जुड़ी है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर..
चीनी ऐप्स पर डिजिटल वार करते हुए इस बार भारत सरकार ने कुल 118 ऐप्स को बैन कर दिया है. बुधवार शाम सरकार ने बयान जारी करते हुए कहा कि ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे. इन ऐप्स में एक बड़ा ना PUBG मोबाइल का भी था. ये ऐप गेमर्स के बीच काफी पॉपुलर है. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
Realme 7 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन्स Realme 7 और 7 Pro को लॉन्च करेगी. ये स्मार्टफोन्स कंपनी के मौजूदा Realme 6 और Realme 6 Pro के अपग्रेड के तौर पर मौजूद होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
Redmi Note 9 को आज भारत में ऐमेजॉन और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.