scorecardresearch
 

30 सितंबर को भारत में लॉन्च होंगे Redmi के नए ऑडियो प्रोडक्ट्स, आया टीजर

Redmi India 30 सितंबर को एक 'बीट ड्रॉप' इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. इसके लिए ट्विटर पर टीजर वीडियो पोस्ट किया गया है.

Advertisement
X
Credit- Redmi India
Credit- Redmi India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Redmi India 30 सितंबर को एक 'बीट ड्रॉप' इवेंट का आयोजन करने जा रहा है
  • कंपनी दो अलग-अलग TWS ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है
  • ये नए ऑडियो प्रोडक्ट्स कई कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकते हैं

Redmi India 30 सितंबर को एक 'बीट ड्रॉप' इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. इसके लिए ट्विटर पर टीजर वीडियो पोस्ट किया गया है.

ट्विटर पर रेडमी इंडिया द्वारा पोस्ट किए गए टीजर वीडियो से ये समझ आ रहा है कि कंपनी दो अलग-अलग TWS ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है. इसमें से एक स्टेम डिजाइन वाला होगा. वहीं, दूसरे में Redmi Earbuds S जैसा कॉम्पैक्ट डिजाइन होगा.

ये नए ऑडियो प्रोडक्ट्स कई कलर ऑप्शन्स में लॉन्च हो सकते हैं. टीजर वीडियो के हिसाब से इनमें से एक कलर ऑप्शन ब्लैक भी होगा. शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए एक इवेंट पेज भी बनाया गया है. हालांकि, यहां अपकमिंग ऑडियो प्रोडक्ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इसके अलावा आपको बता दें रेडमी इंडिया ने अपने रेडमी ईयरफोन्स का एक नया ब्लू कलर ऑप्शन भी लॉन्च किया है. दूसरे कलर ऑप्शन की ही तरह इसकी कीमत भी 399 रुपये रखी गई है. अब ये ईयरफोन्स ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में मौजूद हैं.

Advertisement

याद के तौर पर बता दें ये ईयरफोन्स 10mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ एल्युमिनियम साउंड चैंबर में आते हैं. इनमें बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए बिल्ट-इन हाई डेफिनेशन वायर्ड कंट्रोल्ड माइक्रोफोन दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement