scorecardresearch
 

OnePlus Nord 2 का ये नया एडिशन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. OnePlus Nord 2 के इस नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने Amazon इंडिया पर एक डेडिकेटेड पेज पब्लिश किया है.

Advertisement
X
OnePlus Nord 2 Pac Man Edition
OnePlus Nord 2 Pac Man Edition
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition के लिए ऐमेजॉन पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है
  • nePlus Nord 2 Pac-Man Limited Edition में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है

OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. OnePlus Nord 2 के इस नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने Amazon इंडिया पर एक डेडिकेटेड पेज पब्लिश किया है. यहां अपकमिंग एडिशन की कीमत भी बता दी गई है. आपको बता दें OnePlus Nord 2 को भारत में OnPlus Nord के अपग्रेड के तौर पर इस साल जुलाई में लॉन्च किया था.

OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition के लिए ऐमेजॉन पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है. इस पेज पर कंफर्म किया गया है कि नए एडिशन को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. पेज पर ये भी बताया गया है कि अपकमिंग एडिशन की कीमत 37,999 रुपये होगी. यानी अपकमिंग फोन बेस मॉडल से काफी महंगा होने वाला है. आपको बता दें OnePlus Nord 2 बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यानी नया एडिशन सीधे 10,000 रुपये महंगा होगा.

उम्मीद की जा रही है कि OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल ऐमेजॉन लिस्टिंग में OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition के डिजाइन और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, आने वाले दिनों काफी डिटेल मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

उम्मीद की जा सकती है कि नए फोन में Pac-Man थीम वाले वॉलपेपर और थीम्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही यहां गेम प्रीलोडेड हो सकता है और आइकॉनिक बैक पैनल भी देखने को मिल सकता है. साथ ही यूनिक रिटेल बॉक्स फोन के साथ दिया जा सकता है.

एक हालिया लीक से ये जानकारी मिली थी कि OnePlus Nord 2 Pac-Man Limited Edition में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया जा सकता है. जबकि, ओरिजनल OnePlus Nord 2 MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ आता है.

 

Advertisement
Advertisement