scorecardresearch
 

OnePlus 13T इस तारीख को होगा लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

OnePlus 13T Launch Date: वनप्लस एक कॉम्पैक्ट फोन लॉन्च करने वाला है. इस फोन का सीधा मुकाबला iPhone 16e, Samsung Galaxy S25 और दूसरे डिवाइसेस से होगा. फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. हैंडसेट साइज में कॉम्पैक्ट जरूर होगा, लेकिन फीचर्स की कोई कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं OnePlus 13T की खास बातें.

Advertisement
X
OnePlus 13T का डिजाइन लीक (Credit: X/@yabhishekhd))
OnePlus 13T का डिजाइन लीक (Credit: X/@yabhishekhd))

OnePlus का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा. कंपनी ने OnePlus 13T की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. ये स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च होगा. इस महीने के आखिरी में ब्रांड फोन को इंट्रोड्यूस करने वाला है. ये OnePlus 13 सीरीज का तीसरा फोन होगा. कंपनी इससे पहले OnePlus 13 और OnePlus 13R को लॉन्च कर चुकी है.

लॉन्च डेट के साथ ही इस हैंडसेट के डिजाइन और कुछ फीचर्स को भी कन्फर्म कर दिया गया है. स्मार्टफोन कॉम्पैक्ट साइज में आएगा. हालांकि, कॉम्पैक्ट साइज की वजह से इसमें फीचर्स को कॉम्प्रोमाइज नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन? 

OnePlus 13T को कंपनी 24 अप्रैल को लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसका टीजर पोस्टर भी जारी किया है, जिससे इसके कॉम्पैक्ट साइज का अंदाजा लगाया जा सकता है. संभव है कि आप इस हैंडसेट को एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं. स्मार्टफोन फ्लैट फ्रेम के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 पर कई हजार का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा ऑफर

फोन के राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन मिलेगी. वहीं नीचे की ओर स्पीकर ग्रील, USB-C पोर्ट और सिम कार्ड ट्रै के लिए जगह दी गई है. रियर साइड में आपको स्कॉयर शेप मॉड्यूल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है. 

Advertisement

दमदार फीचर्स मिलेंगे 

वहीं सेकेंडरी कैमरा भी 50MP का होगा, जो एक टेलीफोटो लेंस हो सकता है. हैंडसेट मॉर्निंग मिंट ग्रे, हार्ट बीटिंग पिंक और क्लाउड इंक ब्लैक में आएगा. Weibo पर शेयर एक पोस्ट में वनप्लस चाइना हेड Louis Jie ने बताया कि फोन में 6.32-inch की फ्लैट स्क्रीन मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13T के फीचर्स लीक, 6000mAh बैटरी के साथ जल्द लॉन्च होगा फोन

इसमें एक Quick Key मिलेगी, जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें 80W की चार्जिंग मिलेगी. फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प दिया जाएगा. हालांकि, इसके ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement