Netflix इन दिनों अपने गिरते रेवेन्यू से परेशान है और शायद यही वजह है कि कंपनी अपने प्लैटफ़ॉर्म पर कुछ नए एक्सपेरिमेंट्स करना चाह रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़ पहली बार Netflix लाइव स्ट्रीमिंग की टेस्टिंग कर रही है. इसे अनस्क्रिप्टेड सीरीज़ और स्टैंडअप के लिए लाया जा सकता है.
Netflix की लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस फ़िलहाल शुरुआती टेस्टिंग स्टेज में है. अगर ऐसा हुआ तो Netflix पर कई ऐसे शोज़ लाइव स्ट्रीमिंग किए जाएँगे जो आम तौर पर अनस्क्रिप्टेड होते हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग फ़ीचर आने के बाद Netflix को कई और फ़ायदे हो सकते हैं. उदाहरण के तौर पर जैसे टीवी पर डांस और म्यूज़िक शोज़ में लाइव वोटिंग की जाती है ठीक वैसे ही Netflix पर की जा सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक़ अगर Netflix अपना लाइव स्ट्रीमिंग रोल आउट करने के बाद Netflix Is A Joke Festival को फिर से शुरू कर सकता है. ये लाइव कॉमेडी इवेंट है जहां 300 स्टैंड अप परफ़ॉर्मेंस होते हैं.
ग़ौरतलब है कि लाइव स्ट्रीमिंग फ़ीचर लाने वाला Netflix पहला प्लैटफ़ॉर्म नहीं होगा, क्योंकि इससे पहले Disney Plus ने फ़रवरी में अपना पहला लाइव स्ट्रीम किया था.
Netflix का ये लाइव स्ट्रीमिंग फ़ीचर जारी कब किया जाएगा, फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है. चूँकि कंपनी अपने गिरते हुए यूजरबेस से भी परेशान है, इसलिए इस फ़ीचर के ज़रिए कंपनी ज़्यादा से ज़्यादा सब्सक्राइबर बटोरने की तैयारी में है.
हाल ही में Netflix ने प्लैटफ़ॉर्म पर कुछ बदलाव का भी ऐलान किया है. आने वाले समय में Netflix पासवर्ड शेयरिंग भी ख़त्म करने की तैयारी में है. इसके अलावा Netflix पर कमर्शियल की भी शुरुआत होने वाली है.
एक्सपर्ट्स ये भी मान रहे हैं कि Netflix अपना सब्सक्रिब्शन चार्ज भी बढ़ा सकता है. क्योंकि दूसरे मुल्कों के मुकाबले भारत में Netflix काफी सस्ता है.
Netflix लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस को लेकर आपका क्या मानना है? क्या लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस आप Netflix पर देखना चाहते हैं? कॉमेन्ट में हमें ज़रूर बताएँ.