scorecardresearch
 

29 सितंबर को भारत में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का स्मार्ट स्पीकर, टीजर से मिले संकेत

Xiaomi 29 सितंबर को 'स्मार्टर लिविंग' इवेंट के दौरान भारत में अपना पहला स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर सकता है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट में लॉन्चिंग टीजर के तौर पर एक माइक्रोसाइट का लिंक शेयर किया है.

Advertisement
X
Credit- Xiaomi India
Credit- Xiaomi India
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 को है शाओमी का स्मार्टर लिविंग इवेंट
  • इवेंट में स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किए जाने की उम्मीद
  • स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच भी होंगे लॉन्च

Xiaomi 29 सितंबर को 'स्मार्टर लिविंग' इवेंट के दौरान भारत में अपना पहला स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर सकता है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट में लॉन्चिंग टीजर के तौर पर एक माइक्रोसाइट का लिंक शेयर किया है.

ये नया स्पीकर कंपनी के ऑडियो लाइनअप में नया एडिशन होगा. मौजूदा वक्त में इस पोर्टफोलियो में TWS, वायर्ड और वायरलेस हेडफोन्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स मौजूद हैं.

मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में एक इमेज शेयर करते हुए एक माइक्रोसाइट का लिंक शेयर किया है. जहां कंपनी के अपकमिंग ऑडियो प्रोडक्ट का टीजर दिया गया है.

 

इस टीजर में बताया गया है कि अपकमिंग प्रोडक्ट को 29 सितंबर को स्मार्टर लिविंग वर्चुअल इवेंट के दौरान दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. साथ ही यहां एक टैगलाइन लिखा गया है- 'साउंड नेवर साउंडेड दिस स्मार्ट'. यानी पूरी तरह से ये उम्मीद की जा सकती है कंपनी स्मार्ट स्पीकर ही लॉन्च करेगी.

फिलहाल मैनेजिंग डायरेक्टर ने और कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन चूंकि ये एक स्मार्ट स्पीकर होगा, ऐसे में माना जा सकता है कि इसमें ऐमेजॉन ऐलेक्सा या गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया जाएगा. इस इवेंट के दौरान कंपनी स्मार्ट बैंड और स्मार्ट वॉच जैसे कुछ और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement