Lava जल्द ही अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बजट में लगातार अपने नए फोन्स को लॉन्च कर रही है. नए फोन्स के जरिए कंपनी इस मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है, जिसमें चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स का दबदबा है.
इस क्रम में कंपनी नया हैंडसेट Lava Blaze X 5G को लॉन्च कर रही है. ये डिवाइस अगले हफ्ते भारतीय बाजार में आएगा. ब्रांड ने इसके डिजाइन और कुछ खास फीचर्स को रिवील कर दिया है. आइए जानते हैं इस हैंडसेट में क्या खास होगा.
भारत में ये स्मार्टफोन 10 जुलाई को लॉन्च होगा. Blaze सीरीज के नए फोन की माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो गई है. यानी ये फोन ऐमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ऐमेजॉन ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि ये फोन Prime Days Sale में उपलब्ध रहेगा. ये सेल 20 जुलाई और 21 जुलाई को होगी.
यह भी पढ़ें: Lava Prowatch ZN Review: देसी ब्रांड की 'गेमिंग' वाली स्मार्टवॉच , हफ्तों चलती है बैटरी लाइफ
लावा ने इस फोन की तस्वीर शेयर की है, जिससे साफ है कि Blaze X 5G में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. ये डिटेल फोन की तस्वीर से साफ हो गई है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल पर स्पेक्स लिखा हुआ है.
स्मार्टफोन कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. ब्रांड इसे 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकता है. इसमें 8GB वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिलेगा. ब्रांड इस हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन- ग्रे और डार्क ब्लू में लॉन्च करेगा.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze Curve 5G review: कम कीमत में प्रीमियम डिजाइन वाला देसी फोन
स्मार्टफोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा. फोन के निचले हिस्से में स्पीकर ग्रील, चार्जिंग पोर्ट और SIM कार्ड ट्रे होगा. इसके राइट डाइड में पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर मिलेगा. हैंडसेट पंच होल कटआउट के साथ आएगा. कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये फोन 15 हजार रुपये से कम बजट में लॉन्च हो सकता है.