scorecardresearch
 

Jio ने 8-घंटे की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया गेम कंट्रोलर, गेमर्स को आएगा पसंद, जानें कीमत

Jio Game Controller को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. Jio Game Controller में रिचार्जेबल Li-ion बैटरी दी गई है. ये 8-घंटे तक साथ निभाती है.

Advertisement
X
Jio Game Controller (Photo Credit: Jio)
Jio Game Controller (Photo Credit: Jio)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Jio Set-Top-Box के साथ किया जा सकता है यूज
  • EMI पर भी खरीदा जा सकता है ये कंट्रोलर

Jio ने भारत में नया Jio Game Controller लॉन्च किया है. ये वायरलेस गेमिंग कंट्रोलर है. इसमें लॉन्ग लॉस्टिंग बैटरी दी गई है. इस डिवाइस में क्लासिक और लाइटवेट डिजाइन दिया गया है. इसमें दो वाइब्रेशन मोटर्स और दो प्रेशर प्वॉइंट ट्रिगर इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए दिए गए हैं. 

Jio Game Controller को लेकर कहा गया है कि ये Bluetooth-एनेबल्ड Android के वाइड रेंज डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है. नए गेम कंट्रोलर को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसका वायरलसे रेंज 10 मीटर तक का है. 

Jio Game Controller की कीमत और उपलब्धता

Jio Game Controller को अभी ऑफिशियल जियो साइट पर उपलब्ध करवाया गया है. इसकी कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. इसमें Matte Black फिनिश दिया गया है. इस कंट्रोलर के साथ कंपनी EMI ऑफर भी दे रही है. 

Jio Game Controller के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

ये वायरलेस गेमिंग कंट्रोलर एंड्रॉयड टैबलेट और एंड्रॉयड टीवी के साथ कंपैटिबल है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कस्टमर्स कंट्रोलर को Jio Set-Top-Box के साथ यूज कर सकते हैं. आपको बता दें कि Jio Set-Top-Box को अगस्त 2019 में पेश किया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Jio ने लॉन्च किए तीन सस्ते प्लान, डेटा के साथ फ्री मिलेगा JioFi डिवाइस, जानिए डिटेल्स

ये कंसोल लाइक गेमिंग और मिक्सड रियलिटी (MR) एक्सपीरियंस देता है. लो लेटेंसी कनेक्शन के लिए इसमें Bluetooth v4.1 टेक्नोलॉजी दी गई है. जैसा ही पहले बताया गया है कि इसका वायरलेस रेंज 10 मीटर तक का है. 

Jio Game Controller में रिचार्जेबल Li-ion बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी दावा करती है कि ये 8 घंटे का बैकअप देती है. इसको चार्ज करने के लिए Micro-USB पोर्ट दिया गया है. इसमें 20-बटन्स लेआउट दिए गए हैं. इसमें दो प्रेशर-प्वॉइंट ट्रिगर और एक 8-डायरेक्शन एरो बटन दिए गए हैं. 

इसके अलावा दो जॉयस्टिक भी दिए गए हैं. इस कंट्रोलर में दो वाइब्रेशन फीडबैक मोटर्स और हैप्टिक कंट्रोल का सपोर्ट दिया गया है. इसका वजन लगभग 200 ग्राम है.

 

Advertisement
Advertisement