scorecardresearch
 

iPhone-iPad का पासवर्ड भूल गए हैं? कंपनी ने जारी किया रिसेट करने का नया फीचर

iPhone-iPad लॉक हो गया है और आप पासवर्ड भूल गए हैं. ऐसे में अब रिसेट करना आसान हो गया है. पहले रिसेट करने के लिए कंप्यूटर से कनेक्ट करना होता था, अब बिना कनेक्ट किए ही रिसेट कर पाएंगे.

Advertisement
X
iPhone-iPad रिसेट करने का नया तरीका!
iPhone-iPad रिसेट करने का नया तरीका!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लॉक्ड iPhone-iPad रिसेट करने का नया तरीका
  • अब पीसी या मैक से कनेक्ट किए ही बिना ही रिसेट

लॉक्ड iPhone और iPad को रिसेट करना अब पहले से आसान होने वाला है. ऐपल ने दरअसल एक नया सिक्योरिटी लॉकाउट फीचर जारी किया है. 

इस नए फीचर तहत लॉक्ड iPad या iPhone को बिना कंप्यूटर से कनेक्ट किए ही रिसेट करके डेटा एरेज किया जा सकेगा. ये फीचर iOS 15.2 और iPad OS 15.2 के साथ जारी किया गया है. 

नए अपडेट के बाद अगर आप अपने आईफोन या आईपैड का पैसवर्ड भूल गए हैं तो कई अटैंप्ट के बाद ये नया ऑप्शन मिलेगा. लॉक्ड डिवाइस को रिसेट करने के लिए आपके डिवाइस को वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट होना जरूरी होगा. 

गौरतलब है कि इससे पहले तक लॉक्ड आईफोन या आईपैड को रिसेट करने के लिए मैक या पीसी से कनेक्ट करने की जरूरत होती थी. हालांकि अब भी कोई थर्ड पर्सन बिना आपकी मर्जी के आपके लॉक्ड आईफोन या आईपैड को रिसेट नहीं कर सकेगा. 
 
लॉक्ड आईपैड या आईफोन को रिसेट करने के दौरान ऐपल आईडी की जरूरत होती है. यानी रिसेट सिर्फ आप ही कर सकते हैं, क्योंकि ऐपल आईडी और पासवर्ड सिर्फ आपको ही पता है. 

Advertisement

कैसे मिलेगा ये फीचर?

सिक्योरिटी लॉकआउट मोड आपको तब दिखेगा जब आपने कई बार गलत पासवर्ड डाल दिया है. लगातार गलत पासवर्ड एंटर करने के बाद यहां Erase iPhone या Erase iPad का ऑप्शन दिखेगा. 

Erase iPhone या Erase iPad ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद यूजर्स को अपनी ऐपल आईडी और पासवर्ड एंटर करना होगा. इसके बाद डिवाइस से आप साइन आउट हो जएंगे और रिसेट का प्रोसेस कंपलीट कर सकेंगे. 

सिक्योरिटी लॉकआउट फीचर यूज करने के बाद आपके आईफोन या आईपैड का तमाम डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा और डिवाइस फैक्ट्री सेटिंग्स में आ जाएगा. इसके बाद आपको फिर से सेटअप करना होगा. 
 
हमारी सलाह ये है कि आप अपने डिवाइस के डेटा का बैकअप समय समय पर लेते रहें ताकि ऐसी नौबत आने पर आपका डेटा सेव रह सके. 

 

Advertisement
Advertisement