scorecardresearch
 

iPhone 16 सीरीज की डिटेल्स लीक, इस बार क्या कुछ खास देगी कंपनी? जानिए डिटेल्स

iPhone 16 Leaks: ऐपल के अपकमिंग फोन्स की डिटेल्स आने लगी हैं. कंपनी इस बार भी चार नए फोन्स iPhone 16 सीरीज में लॉन्च कर सकती है. इस बार हमें फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इन कयासों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं iPhone 16 सीरीज में क्या कुछ खास हो सकता है.

Advertisement
X
iPhone 16 सीरीज में क्या हो सकता है खास
iPhone 16 सीरीज में क्या हो सकता है खास

Apple के अपकमिंग iPhones यानी iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होने में अभी महीनों का वक्त है. हालांकि, लीक मार्केट में इस सीरीज से जुड़ी रिपोर्ट्स भरी हुई हैं. ऐसा कोई पहली बार नहीं हो रहा है. ऐपल के लेटेस्ट फोन्स के लॉन्च होने के साथ ही अपकमिंग सीरीज से जुड़ी लीक्स आने लगती हैं. 

उम्मीद है कि ऐपल इस बार भी लेटेस्ट iPhone यानी iPhone 16 सीरीज को सितंबर में ही लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले iPhone 16 मॉडल्स की डमी फोटोज, बैटरी और कई दूसरी डिटेल्स सामने आई हैं. आइए जानते हैं अब तक हम इस सीरीज के बारे में क्या-क्या जानते हैं. 

क्या होगा इस बार खास? 

हाल में ही इस सीरीज की एक डमी तस्वीर सामने आई है. iPhone 16 ने हमें इस बार एक्शन बटन देखने को मिल सकता है. फिलहाल ये फीचर सिर्फ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में मिलता है. इसके अलावा कंपनी कैप्चर बटन दे सकती है, जो फोन के दाईं ओर होगी. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज में क्या होगा खास? डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक लीक हुईं कई डिटेल्स

इसमें यूजर्स को जूम करने का फीचर दिया जा सकता है. वहीं रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का स्क्रीन साइज iPhone 16 और iPhone 16 Plus से अलग होगा. कंपनी Pro सीरीज में बड़ी स्क्रीन दे सकती है. 

Advertisement

बैटरी की डिटेल्स हुईं लीक 

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टिप्स्टर ने फोन की बैटरी की डिटेल्स शेयर की हैं. दी जानकारी के मुताबिक, iPhone 16 में कंपनी 3,561mAh की बैटरी दे सकती है. वहीं प्लस वेरिएंट में कंपनी 4006mAh की बैटरी दे सकती है. इसी तरह से iPhone 16 Pro में 3355mAh की बैटरी मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 खरीदें या फिर करें iPhone 16 का इंतजार? क्या कुछ मिलेगा नया, लीक हुईं डिटेल्स

वहीं iPhone 16 Pro Max में 4676mAh की बैटरी मिलती है. वैसे तो ऐपल अपने फोन्स की बैटरी डिटेल्स शेयर नहीं करता है, लेकिन टीयर डाउन वीडियोज में इनकी जानकारी मिल जाती है. कंपनी iPhone 15 के मुकाबले इस सीरीज में बेहतर बैटरी दे सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement