Intel ने अपने प्रोसेसर्स की 12 जनरेशन फैमिली को अनवील कर दिया है. कंपनी ने इन प्रोसेसर्स को Intel Core Experience Event में लॉन्च किया है. कंपनी की मानें तो नए प्रोसेसर्स में रिफाइंड्स मल्टी-कोर आर्किटेक्चर मिलेगा, जिससे पीसी में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी. इनमें नया परफॉर्मेंस हाइब्रिड आर्किटेक्चर दिया गया है.
12th जनरेशन के लेटेस्ट प्रोसेसर्स को Intel 7 प्रॉसेस पर तैयार किया गया है. इनमें नया आर्किटेक्चर डिजाइन मिलता है, जिसमें इफिसियंसी और परफॉर्मेंस- दो तरह के स्पेशलाइज्ड कोर्स दिए गए हैं. इसके अलावा नए प्रोसेसर्स में DDR5 मेमोरी, Thunderbolt 4 कनेक्टिविटी और Intel Wi-Fi 6E का सपोर्ट मिलता है.
कंपनी ने 12-जनरेशन के HX सीरीज प्रोसेसर लॉन्च किए हैं. ब्रांड की मानें तो 12 जनरेशन Intel Core HX सीरीज में डेस्कटॉप जैसी परफॉर्मेंस मोबाइल वर्कस्टेशन पर मिलेगी. HX सीरीज में 16- कोर मिलेंगे, जो टॉप-नॉच परफॉर्मेंस और ओवरक्लॉकिंग सपोर्ट मुहैया कराएगी.
12-जनरेशन Intel Core H-सीरीज प्रोसेसर्स में 14-कोर मिलेंगे. इसमें बेहतरीन ग्राफिक्स का फीचर भी मिलेगा, जिससे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग एक्सपीरिंयस बेहतर होगा. वहीं 12 जनरेशन के Intel Core U सीरीज प्रोसेसर में 10 कोर मिलेंगे.
इस प्रोसेसर को हल्के लैपटॉप के लिए लॉन्च किया गया है. वहीं P-सीरीज के प्रोसेसर को लाइट फॉर्म फैक्स और परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनके अलावा ब्रांड ने Intel Evo 3rd एडिशन का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और की-एक्सपीरियंस को शोकेस किया है.
Intel Evo प्लेटफॉर्म में 12 जनरेशन का Intel कोर प्रोसेसर और ज्यादा बेहतर टेक्नोलॉजी मिलेंगी. इसके साथ ही इंटेल ने नया Cache आर्किटेक्चर भी पेश किया है, जो 12 जनरेशन के प्रोसेसर्स में दिया गया है.
12 जनरेशन इंटेल कोर आर्किटेक्चर के साथ ब्रांड ने कॉमन इंटेल स्मार्ट Cache आर्किटेक्चर इंट्रोड्यूश किया है. ये आर्किटेक्चर P-कोर, E-कोर और प्रोसेसर ग्राफिक्स में शेयर किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने इनके साइज को भी बढ़ा दिया है. इससे ज्यादा मेमोरी कैपेसिटी मिलेगी और लेटेंसी कम होगी.