इंस्टाग्राम की फीड स्क्रॉल करते करते अगर थक जाते हैं तो आपके लिए एक नया फीचर आने वाला है. ये फीचर ब्रेक लेने का है. अगर आपको याद हो तो पहले एक फीचर था. इसके तहत एक टाइम पर आपकी फीड के कॉन्टेंट स्क्रॉल करते करते खत्म हो जाते थे.
इंस्टाग्राम ने बाद में इस फीचर को हटा लिया. इसके बाद कंपनी ने एंडलेस स्क्रॉल पेश कर दिया. यानी आप इंस्टाग्राम को स्क्रॉल करते जाएं, कभी भी आपको ये नहीं कहा जाएगा की कॉन्टेंट खत्म हो गए हैं या आपने सबकुछ देख लिया है.
अच्छी बात ये है कि अब कंपनी Take a break फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने कहा है कि लॉन्ग अवेटेड फीचर Take a break की टेस्टिंग की जा रही है.
Take a break के तहत इंस्टााग्राम आपको ये याद दिलाएगा कि आप काफी देर से इंस्टाग्राम यूज कर रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इंस्टाग्राम के हेड नए अपना एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वो कह रहे हैं कि Take a brak फीचर ऑप्शनल होगा. यानी अगर आप इस फीचर के लिए ऑप्ट इन करते हैं तो ये आपको कुछ टाइम ड्यूरेशन के बाद इंस्टाग्राम से ब्रेक लेने के लिए एनकरेज करेगा. यहां 10, 20 और 30 मिनट का ऑप्शन दिया जा सकता है.
गौरतलब है कि इस तरह का फीचर दूसरे कुछ और भी ऐप्स पर दिए जाते रहे हैं. इंस्टाग्राम के मुताबिक ये लोगों को इंस्टाग्राम एक्स्पीरिएंस पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए ब्रॉडर एफर्ट के तहत लाया जा राह है.
भले ही ये फीचर ऑप्शनल होगा, लेकिन कंपनी ने ये भी कहा है कि टीनेजर्स को कंपनी नोटिफिकेशन भेज कर इस फीचर को ऑप्ट इन करने को कहा जाएगा. हालांकि बावजूद इसके अगर कोई ये फीचर एनेबल नहीं करना चाहता है तो ये उसके ऊपर है.
फेसबुक की बात करें तो इस ऐप में भी टाइमर सेट करने का ऑप्शन है. उदाहरण के तौर पर अगर आपको दिन भर में सिर्फ 1 घंटे या इससे कम या इससे ज्यादा फेसबुक यूज करना है तो आप टाइम सेट कर सकते हैं.
टाइम खत्म होते ही फेसबुक ओपन करने पर आपको दिखाया जाएगा कि आपने इतने घंटे फेसबुक यूज कर लिया है. हालांकि आप इसे सिर्फ एक क्लिक में ही बाइपास भी कर सकते हैं, इसलिए इसे भी फुल प्रूफ नहीं कहा जा सकता है.