स्मार्टफोन हमारी लाइफ स्टाइल का जरूरी हिस्सा है. आज के समय में बहुत से काम इसके बिना नहीं हो सकते हैं. पेमेंट करनी हो या फिर किसी नई लोकेशन पर जाने का रास्ता खोजना हो, सब कुछ फोन से संभव है. ऐसे में अगर यह बंद हो जाता है, तो परेशानी हो सकती है. आज आपको कुछ स्पेशल टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने पुराने हैंडसेट की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं.
स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने की बड़ी वजहों में से एक स्क्रीन ब्राइटनेस है. इसलिए फोन डिस्प्ले की ब्राइटनेस ऑटोमैटिक पर रखें. इससे बैटरी लाइफ ज्यादा चलेगी.
ये भी पढ़ेंः Google भारत में लाया गज़ब का फीचर, ट्रैवल में कम खर्च होगा आपका पेट्रोल
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप मोबाइल स्क्रीन के स्लीप टाइम को कम कर दें. इसमें यूजर्स 30 सेकेंड का समय चुन सकते हैं. इसके लिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं. वहां डिस्प्ले पर जाएं, उसके बाद Screen Timeout पर क्लिक करें और अपनी हिसाब से उसे सेट कर दें.
ये भी पढ़ेंः iPhone जैसे फीचर वाले सस्ते स्मार्टफोन की पहली सेल, 6 हजार रुपये से कम है कीमत
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए जरूरी है कि GPS को ऑफ रखें. कई लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी उनके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इसके लिए आप सेटिंग्स में जाकर ऑफ कर सकते हैं.
स्मार्टफोन में बहुत से यूजर्स लाइव एनिमेशन वॉलपेपर का यूज़ करते हैं. इसकी वजह से मोबाइल की बैटरी लाइफ तेजी से खत्म होती है. इसलिए जरूरी है कि इसे ऑन रखें.
स्मार्टफोन में बहुत से ऐप्स होते हैं, जो बैकग्राउंड में काम करते हैं. इसकी वजह से मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने बैकग्राउंड ऐप्स को रिमूव करते रहें.