scorecardresearch
 

भारत के इस शहर में होने जा रहा Global AI Summit 2024, खान एकेडमी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

Global AI Summit 2024 का आयोजन भारत के हैदराबाद में होने जा रहा है. यह इवेंट 5-6 सितंबर को होगा. इस इवेंट का मकसद AI को सभी के लिए तैयार करना है. इस इवेंट की मदद के वह दुनियाभर के टेक कंपनियों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है और अपनी स्थानीय टैलेंट को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसके लिए AI City भी तैयार कर रहे हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Global AI Summit
Global AI Summit

भारत के हैदराबाद में जल्द ही एक Global AI Summit होने जा रहा है, जिसकी थीम Making AI Work for Everyone (हर किसी के लिए AI को बनाना) है. इस इवेंट की शुरुआत 5 सितंबर से होगी, जो 6 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान AI को लेकर डिबेट, सवाल-जवाब और AI के फायदे और उसकी चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा.

इस इवेंट का आयोजन हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) में किया जाएगा और इस इवेंट का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी और सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, उद्योग एवं विधायी मामलों के मंत्री दुड्डिला श्रीधर बाबू करेंगे. 

खान एकेडमी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल 

इस ग्लोबल AI Summit की मदद से ग्लोबल लीडर का ध्यान खींचना है और इसमें कई AI एक्सपर्ट भी शामिल होंगे. इसमें खान एकेडमी के सलमान खान, आईबीएम की डेनिएला कॉम्बे समेत कई लोग होंगे. ये लोग AI की मदद से अलग-अलग सेक्टर में होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे, इसमें टेक्नोलॉजी, फाइनेंस-बैंकिंग और बिजनेस आदि शामिल है.

AI Summit में होगी चर्चा और कई सेशन 

AI समिट के दौरान कई पैनल डिस्कशन, फायर साइड चैट्स और कई सवाल-जवाब होंगे. इन सेशन में वर्ल्ड बैंक, WHO, और NVIDIA जैसी बड़ी कंपनियों के लीडर शामिल होंगे. ये सभी AI और उससे इंसान को होने वाले फायदे और चुनौतियों के बारे में बताएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के सबसे सस्ते रिचार्ज, 200 रुपये से कम कीमत, मिलेगा कॉल समेत बहुत कुछ

AI City से टैलेंट को मिलेगी पहचान 

तेलंगाना इस ग्लोबल समिट की मदद से अपनी महत्वाकांक्षी AI City प्रोजेक्ट से पर्दा उठाएगी. सरकार को उम्मीद है कि राज्य की राजधानी हैदराबाद के पास 200 एकड़ में फैली यह AI City, ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर्स और स्थानीय प्रतिभाओं के सहयोग का केंद्र बनेगी. यहां AI को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने लॉन्च किया xAI कोलोसस, कहा- यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली एआई ट्रेनिंग सिस्टम

आईटी मंत्री को भी काफी उम्मीद 

आईटी मंत्री दुड्डिला श्रीधर बाबू ने कहा, ग्लोबल AI समिट 2024 तेलंगाना के लिए एक जरूरी मौका है. यह समिट न सिर्फ इनोवेशन को दिखाएगा, बल्कि AI सेक्टर में तेलंगाना को आगे भी ले जाता है. हम अपनी क्षमताओं को दिखाने के लिए उत्साहित हैं, जिसमें अपकमिंग AI City भी शामिल है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement