scorecardresearch
 
Advertisement

Daily Tech Update LIVE: ऐपल का पहला ऑनलाइन स्टोर, टेक की ताजा खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 सितंबर 2020, 8:45 PM IST

स्वागत है डेली टेक अपडेट में. इस लाइव ब्लॉग में आपको टेक वर्ल्ड की ताजा खबरें पढ़ेंगे. जैसे - आज ऐपल भारत में पहली बार अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू कर रही है. इस स्टोर से आपको क्या होगा फायदा इन सब के बारे में हम बताएंगे. इसके अलावा हर बड़ी से छोटी टेक की खबरों पर रहेगी हमारी नजर.

8:45 PM (5 वर्ष पहले)

Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च, जानें क़ीमत, फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Posted by :- Munzir Ahmad

Samsung Galaxy S20 FE Launched: साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने एक वर्चुअल इवेंट में Galaxy S20 FE लॉन्च कर दिया है. FE यानी फ़ैन एडिशन. इसका डिज़ाइन Galaxy S20 सीरीज़ से मिलता जुलता है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें.. 

7:23 PM (5 वर्ष पहले)

Redmi Power Bank हुआ सस्ता

Posted by :- Saket Baghel

Xiaomi ने भारत में Redmi ब्रांडेड पावर बैंक की कीमत कटौती की घोषणा की है. इसकी लॉन्चिंग 1,599 रुपये में हुई थी. अब इस रेडमी पावर बैंक की कीमत 200 रुपये तक कम हो गई है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

 

6:15 PM (5 वर्ष पहले)

Apple Watch 6, Watch SE और नए iPad की बिक्री भारत में शुरू, कीमत और डिस्काउंट

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Watch Series 6, Apple Watch SE और iPad (8th जेनेरेशन) की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. आज ही ऐपल ने भारत में अपना पहला Apple Online Store शुरू किया है और इसी के साथ नई ऐपल वॉच और आईपैड की बिक्री भी शुरू हो गई है. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.. 

6:00 PM (5 वर्ष पहले)

Poco X3 और Realme 7 Pro में यहां समझें अंतर

Posted by :- Saket Baghel

Poco इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 को लॉन्च किया है. इसे कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

Advertisement
4:18 PM (5 वर्ष पहले)

Jio के इन प्रीपेड प्लान्स में रोज मिलता है 3GB डेटा

Posted by :- Saket Baghel

Jio अपने ग्राहकों के लिए कई प्लान्स ऑफर करता है. ये प्लान्स ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर ऑफर किए जाते हैं. इसी तरह डेटा की ज्यादा जरूरत महसूस करने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी 3GB डेली डेटा वाले प्लान्स भी ऑफर करती है. यहां हम आपको जियो के उन पॉपुलर प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें रोज 3GB डेटा दिया जाता है. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

3:46 PM (5 वर्ष पहले)

Samsung इवेंट आज, Galaxy S20 फ़ैन एडिशन होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

Posted by :- Munzir Ahmad

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung आज एक इवेंट आयोजित करेगी. Galaxy Unpacked for Every Fan - इस इवेंट का नाम है. इस दौरान कंपनी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

2:09 PM (5 वर्ष पहले)

48MP प्राइमरी कैमरे के साथ Moto E7 Plus भारत में लॉन्च

Posted by :- Saket Baghel

Moto E7 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट एफोर्डेबल स्मार्टफोन है. इसे महीने की शुरुआत में ब्राजील में लॉन्च किया गया था और इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले हफ्ते ही हुई थी. यहां क्लिक कर पढ़ें विस्तार से.

2:06 PM (5 वर्ष पहले)

चेहरा-आवाज आपकी, लेकिन होगा कोई दूसरा, Deepfake क्या है? कैसे करता है ये काम

Posted by :- Munzir Ahmad

Deepfake Explainer Hindi: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिख रहे हैं. Deepfake क्या है और ये काम कैसे करता है यहां क्लिक करके पढ़ें.. 

1:36 PM (5 वर्ष पहले)

29 सितंबर को भारत में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का स्मार्ट स्पीकर

Posted by :- Saket Baghel

Xiaomi 29 सितंबर को 'स्मार्टर लिविंग' इवेंट के दौरान भारत में अपना पहला स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर सकता है. शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट में लॉन्चिंग टीजर के तौर पर एक माइक्रोसाइट का लिंक शेयर किया है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

Advertisement
10:52 AM (5 वर्ष पहले)

भारत में शुरू हुआ Apple Online Store, ट्रेड इन प्रोग्राम से लेकर ऑफर तक, जानें सबकुछ

Posted by :- Munzir Ahmad

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने भारत में अपना पहला ऑनलाइन स्टोर शुरू कर दिया है. इसके लिए ऐपल की वेबसाइट पर जाना होगा. होम पेज से ही आप ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर जा कर प्रोडक्ट्स ख़रीद सकते हैं. ऐपल ऑनलाइन स्टोर के लिए ये https://www.apple.com/in/shop यूआरएल है. इसके जरिए सीधे आप प्रोडक्ट्स के पेज पर पहुंच कर खरीदारी कर सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

10:05 AM (5 वर्ष पहले)

Moto E7 Plus भारत में आज हो रहा है लॉन्च

Posted by :- Saket Baghel

Motorola के Moto E7 Plus स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. ये कंपनी की पॉपुलर E सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा. इस सीरीज में एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन्स रहते हैं. अपकमिंग Moto E7 Plus को ब्राजील में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

10:04 AM (5 वर्ष पहले)

7,499 रुपये वाले Realme C11 की भारत में सेल आज

Posted by :- Saket Baghel

Realme C11 को आज भारत में एक बार फिर से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस रियलमी फोन को जुलाई में देश में लॉन्च किया गया था. तब से ही इसे फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध कराया जाता रहा है. इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

10:03 AM (5 वर्ष पहले)

Nokia के दो नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च

Posted by :- Saket Baghel

HMD ग्लोबल ने अपनी नई लॉन्चिंग करते हुए दो नए स्मार्टफोन्स Nokia 2.4 और Nokia 3.4 को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने कुछ नए ऐक्सेसरीज जैसे- नोकिया पावर ईयरबड्स और नोकिया पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर को भी लॉन्च किया है. फिलहाल कंपनी ने भारत में इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के संदर्भ में जानकारी नहीं दी है. यहां क्लिक कर विस्तार से पढ़ें.

 

9:52 AM (5 वर्ष पहले)

Apple Online Store भारत में आज से होगा लाइव, मिलेंगी ये सर्विस

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Online Store: भारत में आज से ऐपल ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत हो रही है. अब कस्टमर्स ऐपल इंडिया की वेबसाइट से सीधे ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे. अब तक ऐपल के प्रोडक्ट्स को ख़रीदने के लिए या तो ई-कॉमर्स वेबसाइट या ऐपल ऑथराइज्ड डीलर के पास जाना होता था. ऐपल के ऑनलाइन स्टोर में न सिर्फ़ ऐपल के प्रोडक्ट्स मिलेंगे, बल्कि कई तरह की सर्विस भी मिलेंगी. यहां क्लिक करें और पढ़े पूरी खबर.. 

Advertisement
Advertisement