Apple का एक बड़ा इवेंट शुरू होने जा रहा है. इसका नाम Apple Worldwide Developers Conference (WWDC 2024) है. आज के इस इवेंट में AI को लेकर कई बड़े ऐलान होंगे. इसके साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 और उनके फीचर्स के बारे में बताया जाएगा. भारतीय समयनुसार यह इवेंट सोमवार रात 10:30 बजे होगा.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि आज Apple आज दिखाएगा कि वह कैसे ऐप्स के साथ AI को इंटीग्रेड करेगा. यह पहला WWDC इवेंट होगा, जहां AI शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी AI को अपने कोर प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर सकती है और iPhone में नए फीचर्स को शामिल कर सकती है.
Apple अपने AI को Apple Intelligence नाम दे सकता है. इसमें Generative AI फीचर्स को शामिल कर सकता है. इसके बाद इसे iPhone, iPad और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया जाएगा. यूजर्स को इस AI फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी.
iOS 18, iPhone का नेक्स्ट अपडेट है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह iOS का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है, जिसमें बड़े स्तर पर AI का इस्तेमाल किया जाएगा.
Siri में भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. AI की मदद से यह ज्यादा कॉम्प्लैक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेंगे. इसमें एडिटिंग फोटो, ऑटो डिलीट ईमेल और नोटिफिकेशन समराइज भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 Pro सीरीज के फीचर्स लीक, नए डिजाइन के साथ मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
Apple पहले ही कह चुका है कि वह अब iPhone Home पर रेस्ट्रिक्शन को कम करेगा. ऐसे में यूजर्स जहां और जब चाहें ICON और Widgets को जगह दे सकते हैं. साथ ही यूजर्स को नया वॉलपेपर का पैक मिलेगा.
AI फीचर्स कई जगह देखने को मिल सकते हैं. कोर ऐप्स जैसे Pages, Numbers, Keynote और Xcode
को AI Assist का फीचर मिलेगा, जो बेहतर प्रोडक्टिविटी में फायदा देगा. Apple का मकसद यह दिखाना है कि AI कैसे यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करता है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने एक बार फिर उड़ाया Apple का मजाक, iPad के ऐड पर ऐसे दिया जवाब
कुछ दिन पहले की रिपोर्ट में सामने आया था कि Apple ने OpenAI के साथ साझेदारी की है. इससे वह ChatGPT की पावर को iOS को शामिल करना चाहती है. आज होने वाले WWDC 2024 के दौरान इस पार्टनरशिप और कई लेटेस्ट फीचर्स का ऐलान किया जा सकता है. इस डील की मदद से Apple, गूगल का मुकाबल करना चाहता है, जो पहले ही इस रेस में आगे निकल चुके हैं.