Apple सोमवार को भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे अपने एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 16 सीरीज और 16 Pro सीरीज को लॉन्च करेगी. इस इवेंट के दौरान कंपनी अन्य डिवाइस को भी लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model हो सकते हैं.
आज यहां बताने जा रहे हैं कि Apple का 'its Glowtime' इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां और कितने बजे देख सकते हैं. Apple का यह इवेंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और YouTube पर लाइव देख सकेंगे. YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Apple चैनल पर जाना होगा.
Apple के इस इवेंट में iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro, 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा. बीते साल iPhone 15 और 15 Pro सीरीज को लॉन्च किया था. बीते साल की तुलना में इस बार कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. इस साल कंपनी नया डिजाइन, नया कैमरा सेंसर और चिपसेट आदि का इस्तेमाल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone 15 से कितना अलग होगा iPhone 16? डिजाइन से कैमरा तक, होंगे ये बड़े बदलाव
iPhone 16 का कैमरा सेटअप डिजाइन iPhone 11 के कैमरा डिजाइन की याद दिला सकते हैं. यह एक कैप्सूल जैसा डिजाइन हो सकता है. कंपनी बीते साल की तरह इस साल भी वही कलर वेरिएंट को पेश कर सकती है, जो ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और व्हाइट कलर हैं.
iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 में अलग कैमरा डिजाइन के अलावा कैमरा सेंसर में अपग्रेड हो सकते हैं. बीते साल की तुलना में इस बार अपग्रेड कैमरा सेंसर होगा. iPhone 15 में 48-megapixel मेन कैमरा है, जो 2X Optical Zoom के साथ आता है, जबकि iPhone 16 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में न्यू 48-Megapixel Ultrawide एंगल लेंस मिलेगा. इसके साथ ही लो लाइट सेंसर को भी बेहतर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आ गई iPhone 16 की कुंडली, एस्ट्रोलॉजर ने बताया खरीदने पर क्या होगा?
iPhone 16 में Spatial Video रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी. यह फीचर अभी एक्सक्लूसिवली iPhone 15 Pro मॉडल्स में मिलता है. बीते साल प्रो वेरिएंट में दिया गया एक्शन बटन इस बार स्टैंडर्ड iPhone 16 में देखने को मिल सकता है.