scorecardresearch
 

बिजली जाने के बाद भी काम करता रहेगा Wi-Fi राउटर, Ambrane ने लॉन्च किया खास गैजेट, जानें कीमत

Ambrane PowerVolt Router UPS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इससे लाइट जाने के बाद भी आपका Wi-Fi या ADSL राउटर 5-घंटे तक काम करता रहेगा. कंपनी अभी इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर में कम कीमत पर बेच रही है. यहां पर आपको Ambrane PowerVolt Router UPS की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
PowerVolt 12V UPS
PowerVolt 12V UPS

मोबाइल एक्सेसरीज फर्म Ambrane ने Routers के लिए PowerVolt 12V UPS लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इससे लाइट जाने के 5-घंटे के बाद भी आपका Wi-Fi या ADSL राउटर काम करता रहेगा. हाल ही में कंपनी ने Ambrane Stylo Max 50000mAh Power Bank को भी लॉन्च किया था. 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी का दावा है कि इसको केवल 30 सेकंड्स में इंस्टॉल किया जा सकता है. Ambrane PowerVolt Router UPS हैसल-फ्री है और आवाज नहीं करता है. इसमें 6000mAh Lithium-Ion बैटरी दी गई है. इससे लंबे समय तक पावर देने का दावा किया गया है. 

कंपनी ने बताया है कि इस डिवाइस में हाई-क्वालिटी लिथियम आयन बैटरी का यूज किया गया है. इससे मैक्सिमम ड्यूरेबिलिटी मिलती है. इसमें कई चिपसेट प्रोटेक्शन लेयर्स भी दिए गए हैं. इससे ओवरचार्ज, शॉट सर्किट, टेम्परेचर रेसिस्टेंस और दूसरी चीजों से डिवाइस को सेफ्टी मिलती है. 

ये BIS सर्टिफाइड भी है. कंपनी ने कहा है कि इस राउटर UPS से 12V वाली डिवाइस को यूज किया जा सकता है जिनकी करंट रेटिंग 2A है. इसमें एक स्मार्ट LED इंडीकेटर भी दिया गया है. इससे आप इसकी चार्जिंग और यूज के बारे में चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

PowerVolt में 12V-2A इनपुट और आउटपुट वोल्टेज दिया गया है. इसमें तीन कनेक्टिंग केबल्स और कनेक्शन साथ दिए गए हैं. इससे किसी भी राउटर की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है इसे चार्ज करने में 1 घंटे का समय लगता है. 

कीमत और उपलब्धता

Ambrane PowerVolt Router UPS को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जा रहा है. कंपनी इस पर 6-महीने की वारंटी दे रही है. इसको फिलहाल इंट्रोडक्टरी ऑफर में कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी ओरिजिनल कीमत 1299 रुपये है. लेकिन, आप इसे 999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement