scorecardresearch
 

अब महत्वपूर्ण मैसेज के लिए नहीं खंगालना होगा पूरा व्हाट्सएप चैट

इस महीने की शुरुआत में व्हाट्सएप ने 'Starred Messages' नाम का एक नया फीचर शुरू करने का ऐलान किया था जो अब भारत में भी लोगों के स्मार्टफोन में आना शुरू हो गया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

इस महीने की शुरुआत में व्हाट्सएप ने 'Starred Messages' नाम का एक नया फीचर शुरू करने का ऐलान किया था जो अब भारत में भी लोगों के स्मार्टफोन में आना शुरू हो गया है.

आपने जीमेल यूज किया ही होगा जिसमें ईमेल को स्टार करने का ऑप्शन दिया होता है. स्टार किए हुए मैसेज को बाद में आपको ढूंढने में आसानी होती है. ऐसा ही फीचर व्हाट्सएप ने शुरू किया है जिससे आप किसी खास मैसेज को स्टार करके बाद में पढ़ने के लिए सुरक्षित कर सकते हैं.

ये फीचर आपको ग्रुप चैट्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि अक्सर समय की कमी की वजह से महत्वपूर्ण चैट छूट जाते हैं या बाद में ढूंढने में उसे काफी मशक्कत करनी होती है.



फिलहाल कंपनी ने इस फीचर को सिर्फ iOS के लिए दिया है, अगर आप आईफोन या आईपैड यूज करते हैं तो आप व्हाट्सएप का नया वर्जन 2.12.7 अपडेट कर लें. इस फीचर के जरिए स्टार किए गए तमाम मैसेज 'Starred Message' नाम के टैब में सेव होते हैं. आप जब चाहें इस टैब में स्टार किए मैसेज पढ़ सकते हैं.

एंड्रॉयड और विंडोज स्मार्टफोन यूजर को इस फीचर के लिए और इंतजार करना होगा क्योंकि कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई भी जानकारी देने से परहेज किया है.

Advertisement
Advertisement