scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम ने किया बड़ा बदलाव अब कर सकते हैं लैंडस्केप,पोर्ट्रेट इमेज अपलोड

इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में फोटो और वीडियो पोस्ट करने में बड़ा बदलाव किया है. अब इंस्टाग्राम में फोटो सिर्फ स्क्वायर नहीं रहेंगी.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में फोटो और वीडियो पोस्ट करने में बड़ा बदलाव किया है. अब इंस्टाग्राम में फोटो सिर्फ स्क्वायरनहीं रहेंगी. अब आप इंस्टाग्राम पर फोटो उसकी फुल साइज लैंडस्केप या पोर्ट्रेट में अपलोड कर सकते हैं. इंस्टाग्राम यूज करने वालों की हमेशा से यह शिकायत थी कि फोटो उनके मन मुताबिक साइज में पोस्ट नहीं होते हैं. इंस्टाग्राम के इस कदम से फोटोग्राफर्स में काफी उत्साह क्योंकि अब वो फोटो जैसे चाहेंगे अपलोड कर पाएंगे.

हालांकि अपलोड की हुई फोटो अभी भी स्क्वायर ही दिखेगी पर आपके फॉलोवर्स के फीड में वही फोटो फोटो पर असली साइज में दिखेगी. यह इसलिए किया गया है क्योंकि इंस्टाग्राम के ऐप में सारी फोटो एक ग्रिड में आसानी से शामिल हो सकें.

इंस्टाग्राम अपने ऐप में वीडियो के फिल्टर फीचर को भी अपडेट कर रही है. वीडियो को अलग अलग इफेक्ट देने के बजाए आप एक बार में ही वीडियो को कई इफेक्ट दे सकते हैं.

देखें इंस्टाग्राम का ट्वीट

Today, we’re announcing support for posts in portrait and landscape orientations. http://t.co/Z1jp4Mcy4B

Advertisement
Advertisement