scorecardresearch
 

Google की दो सर्विस और Pixel 2 बंद, ऐपल ने कैंसिल किया AirPower

Google Plus और Inbox By Google आज से बंद हो रहे हैं. इसके साथ ही गूगल का Pixel 2, Pixel 2 की बिक्री भी बंद हो रही है. इसके साथ ही ऐपल ने AirPower भी कैंसिल करने का ऐलान किया है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

आज 2 अप्रैल है और गूगल की दो सर्विस बंद हो रही है – Google Plus और Google By Inbox. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स Google Pixel 2, Pixel 2 XL भी बंद कर दिया है.

एक समय में गूगल ने Google Plus को फेसबुक के टक्कर में लॉन्च किया था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है. Google By Inbox की कहानी थोड़ी अलग है. क्योंकि इसे कंपनी ने एडवांस्ड फीचर्स के लिए लाया था और कहीं न कहीं ये एक्स्पेरिमेंट सक्सेस रहा है.

अब बात करते हैं ऐपल की. दुनिया की बड़ी टेक कंपनी ऐपल ने दो साल पहले एक प्रोडक्ट अनाउंस किया था AirPower – ये वायरलेस चार्जिंग मैट था और कंपनी ने कहा था कि इस पर आईफोन, ऐपल वॉच और एयर पॉड्स को चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement

दो साल पहले ऐपल ने इसे पेश किया, लेकिन यह असलियत कभी नहीं बन पाया. लोग इंतजार करते रहे और आखिरकार अब ऐपल ने कहा है कि एयर पावर ऐपल के हाई स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पाया इसलिए ये प्रोजेक्ट ही कैंसिल कर दिया गया है.

गूगल के प्रोडक्ट साइड की बात करें तो कंपनी ने दो साल पुराना स्मार्टफोन – Pixel 2, Pixel 2 XL की बिक्री बंद कर दी है. इसकी सर्विस मिलती रहेगी और नए अपडेट्स भी मिलेंगे. लेकिन अब ये स्मार्टफोन्स कंपनी के प्रोडक्ट और ऑनलाइन स्टोर पेज से हटा लिए गए हैं. इसकी जगह अब Google Pixel 3, Pixel 3 XL दिख रहा है.

गूगल प्लस और इन्बॉक्स बाइ जीमेल के बंद होने से आम यूजर्स पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. इन्बॉक्स बाइ जीमेल के ज्यादातर फीचर्स अब आपको जीमेल के नैटिव ऐप में ही मिलते हैं. जबकि कंपनी गूगल प्लस पहले से ही उतना पॉपुलर नहीं था.

एयरपावर कैंसिल होने से भी यूजर्स को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि मार्केट में वायरलेस चार्जिंग पैड की भरमार है और मौजूदा समय में वायरलेस चार्जिंग का क्रेज भी उतना नहीं है.

Pixel 2, Pixel 2 XL बंद होने से भी कस्टमर्स को कोई खास फर्क नहीं है, क्योंकि जिनके पास ये स्मार्टफोन है उन्हें सपोर्ट और अपडेट मिलते रहेंगे. ये बात जरूर है कि जो ये स्मार्टफोन सस्ते में खरीदना चाहते थे पिक्सल, अब उन्हें नया पिक्सल लेना होगा जो महंगा है.

Advertisement
Advertisement