सोशल मीडिया Facebook लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है. इस बार एक स्क्रीनशॉट सामने आया है जिसमें एक नया Preview फीचर देखा जा सकता है. हालांकि यह फीचर Facebook पेज के लिए होगा और इसका फायदा ऐडमिन्स को मिलेगा. जैसा की इस फीचर के नाम से प्रतीत हो रहा है, ये फीचर किसी भी पोस्ट से पहले यूज करने वाला है.
#Facebook add new preview button to preview your post before posting it supporting desktop preview & mobile preview@MattNavarra pic.twitter.com/ejTN9BN2Az
— Ahmed Ghanem (@ahmedghanem) June 17, 2019
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि Facebook पेज पोस्ट करने के समय कुछ ऑप्शन्स हैं. यहां Share Now ऑप्शन के बगल में एक Preview का ऑप्शन है. यानी Facebook पेज एक ऐडमिन किसी पोस्ट को तैयार करके प्रीव्यू कर सकते हैं. यहां क्लिक करके ये देख सकते हैं कि ये पेज का पोस्ट अपडेट होने के बाद कैसा दिखेगा.
गौरतलब है कि कई बार पेज ऐडमिन्स को पोस्ट करने करने के बाद उसमें बदलाव करने की जरूरत होती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पोस्ट से पहले ये पूरी तरह से क्लियर नहीं होता है कि Facebook वॉल पर जाने के बाद वो पोस्ट कैसी दिखेगी. ये खास कर तब होता है जब कुछ फोटोज, वीडियोज और टेस्क्ट साथ में अपलोड करने होते हैं.
ये फीचर आम लोगों तक कब पहुंचेगा, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है और न ही Facebook की तरफ से इस फीचर के बारे में कुछ भी कहा गया है. ट्विटर यूजर अहम ग़नीम ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा है कि Facebook ने एक नया प्रीव्यू बटन ऐड किया है ताकि आप पोस्ट करने से पहले इसे देख सकें. ये फीचर अभी टेस्कटॉप और मोबाइल में सपोर्ट करता है.