हॉलीवुड फिल्म Thor या Avengers तो आपने जरूर देखी होगी, जिसमें हीरो के
पास एक ऐसा हथौड़ा होता है जिसे उसके अलावा कोई नहीं उठा सकता. Avengers 2
में एक सीन है जहां सभी सुपर हीरो उस हथौड़े को उठाने की कोशिश करते हैं
लेकिन नाकाम रहते हैं. अंत में उसे Thor यानी हॉलीवुड स्टार क्रिस
हेम्सवर्थ ही उठा पाते हैं.
ऐसा ही एक हथौड़ा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ऐलेन पॉल ने बनाया है जो सिर्फ उनसे ही उठता है. उन्होंने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके बनाए हथौड़े को लोग उठाने की कोशिश तो खूब करते हैं लेकिन उठा नहीं पाते. बाद में पॉल उसे आराम से उठा लेते हैं और यह देखकर लोग काफी हैरान होते हैं.
कैसे बनाया हथौड़ा
दरअसल ऐलेन पॉल ने हथौड़े जैसा एक इलेक्ट्रोमैग्नेट बनाया है जिसके हैंडल पर फिंगरप्रिंट टच सेंसर लगा दिया है. जैसे ही वह उस हथौड़े के हैंडल को पकड़ते हैं इलेक्ट्रोमैग्नेट ऑफ हो जाता है और वह हथौड़ा आसानी से उठा लेते हैं. इलेक्ट्रोमैग्नेट ऑफ होते ही मैग्नेट काम कारना शुरू कर देता है और मैटेलिक फर्श पर चिपक जाता है.
हालांकि यह हथौड़ा सिर्फ मैटेलिक सर्फेस पर ही काम करता है क्योंकि इसे अगर दूसरे फर्श पर रखा गया तो उसका मैग्नेट काम नहीं करेगा और फिर उसे कोई भी उठा सकेगा.
बहरहाल ऐलेन पॉल ने इस हथौड़े को बनाने के लिए काफी मेहनत की है और पावरफुल मैग्नेट बनाया है, जिसे आम लोग उठाने में नाकाम हो रहे हैं.
वीडियो में देखें, लोग कैसे उनके हथौड़े को उठाने में नाकाम हो रहे हैं