OnePlus का लेटेस्ट और प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. अब कंपनी सभी को OnePlus 10 Pro को रिव्यू करने और उसे अपने पास रखने का चांस भी दे रही है. कंपनी ने OnePlus 10 Pro 5G Edition का लैब एडिशन अनाउंस किया है.
OnePlus ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि हम सभी टैलेंटेड कम्युनिटी यूजर्स को The Lab ज्वॉइन करने के लिए आमंत्रित करते हैं. ब्लॉगपोस्ट में आगे कहा गया है कि दूसरों से पहले प्रोडक्ट को यूज करने का मौका आपको दिया जा रहा है.
कंपनी ने कहा है कि हर किसी के पास लेटेस्ट OnePlus के फ्लैगशिप को रिव्यू करने का मौका है. ये OnePlus 10 Pro 5G स्मार्टफोन है. कंपनी ने कहा है कि जो भी tech-enthusiast हैं और जिन्हें स्मार्टफोन को लेकर प्रोफंड नॉलेज और पैशन हैं वो इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- OnePlus 10 Pro हुआ भारत में टीज, साथ में लॉन्च होगा स्मार्ट टीवी, जानिए डिटेल्स
OnePlus के इस लैब टेस्ट का हिस्सा बनने के लिए आपको एक प्रोसेस से गुजरना होगा. आप OnePlus 10 Pro प्रोडक्ट पेज पर फॉर्म को सब्मिट कर सकते हैं. आपको OnePlus प्रोडक्ट के फोटो और वीडियो का लिंक भी शेयर करना होगा.
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि लिंक को OnePlus कम्युनिटी रिव्यूर्स एक्सेस कर सके. OnePlus ने इसके लिए 17 मार्च से ही एप्लीकेशन प्रोसेस को शुरू कर दिया है. इसे 26 मार्च तक अप्लाई किया जा सकता है.
28 मार्च से, OnePlus अपने प्रीमियम फोन OnePlus 10 Pro 5G के लैब रिव्यूअर के नाम को अनाउंस करेगा. इस दिन ही डिवाइस को शिप्ड आउट भी कर दिया जाएगा. फोन का अनबॉक्सिंग 31 मार्च को होगा और 1 अप्रैल से The Lab Review की शुरुआत होगी.
आपको बता दें कि OnePlus 10 Pro कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी जल्द भारत में लॉन्च करने वाली बै, इसके लॉन्च डेट के बारे में इस हफ्ते बता दिया जाएगा.