scorecardresearch
 

आप फिल्म आराम से देखें इसके लिए एप्पल बना रहा है खास ऐप

एप्पल के नए OS अपडेट में नजर आएगा पॉपकार्न शेप वाला थिएटर मोड ऐप. इसे एक्टिव करते ही आपका फोन ढल जाएगा मूवी थिएटर के माहौल में.

Advertisement
X
apple's new theatre mode
apple's new theatre mode

आने वाले दिनों में एप्पल अपने नए अपडेट में अपने यूजर्स को एक खास थिएटर मोड देने वाला है. जिसमें थिएटर हॉल में काम आने वाले सारे फीचर्स होंगे.

जब भी आप मूवी थिएटर में होते हैं, वहां फोन को साइलेंट रखने के लिए सारी जरूरी हिदायत दी जाती है. पर हममें से हर कोई कुछ न कुछ गलती कर बैठता है. ऐसे में एप्पल का नया अपडेट आपका काम आसान कर सकता है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, एप्पल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में पॉपकार्न शेप में एक आइकन नजर आएगा जो आपके फोन को थिएटर मोड पर रखेगा.

ये मोड आपके फोन को किसी भी तरह की आवाज पैदा करने से रोकेगा. साथ ही फोन कॉल-मैसेज को भी करने या लेने से रोकेगा. फोन की स्क्रीन भी डिम लाइट वाली हो जाएगी. बाकी आपका फोन पूरी तरह फंक्शनल रहेगा.

Advertisement


iphone लीक सोर्स सोनी डिक्सन के मुताबिक, ये अपडेट 10 जनवरी को आने वाले ios 10.3 का पार्ट हो सकता है. बहरहाल, एप्पल अपने यूजर्स को मूवी हॉल में होने वाली तकलीफ से बचाने कि कोशिश में है. और ये माना भी जा सकता है कि एप्पल के इस आइडिया पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स होगा.

Advertisement
Advertisement