scorecardresearch
 

Yureka और Yureka Plus में मिलना शुरू हुआ Cynogen 12.1

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने Yureka और Yureka Plus के लिए एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बने Cynogen 12.1 ओएस का अपडेट जारी कर दिया है.

Advertisement
X
Yurek Plus
Yurek Plus

माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने Yureka और Yureka Plus के लिए एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बने Cynogen 12.1 ओएस का अपडेट जारी कर दिया है. 

कंपनी के फाउंडर राहुल शर्मा ने ऑफिशियल फोरम पर कहा है, ' दिवाली की तैयारी चल रही है और हम आपके लिए पटाखे लाए हैं. तीन 'Beta Build' के पॉजिटिव फीडबैक के बाद हम Yureka और Yurek Plus के सभी यूजर्स के लिए 12.1 अपडेट जारी कर रहे हैं.' उन्होंने इसमें देरी के लिए यूजर्स से माफी भी मांगी और कहा कि बजट स्मार्टफोन Yuphoria के लिए भी इसका अपडेट जल्द जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने जारी किया MIUI7 का अपडेट

गौरतलब है कि OnePlus One स्मार्टफोन के लिए में 2 महीने पहले Cynogen OS 12.1 का अपडेट दिया गया था. तब से ही Yureka यूजर्स इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

कैसे करें अपडेट
इसके लिए आपको अपडेट नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा. कंपनी के मुताबिक, देश के तमाम यूजर्स तक यह अपडेट दो हफ्ते में पहुंचेगा.

आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड है तो आपके पास नए अपडेट का नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपको Yes सेलेक्ट करने के बाद Install now का ऑप्शन चुनना है. फोन खुद से रिस्टार्ट होगा और कुछ देर में आपके फोन में नए वर्जन का ओएस इंस्टॉल हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement