scorecardresearch
 

थॉमस बाक फिर IOC अध्यक्ष नियुक्त, बोले- हर हाल में होगा टोक्यो ओलंपिक

थॉमस बाक को चार साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा.

Advertisement
X
Thomas Bach (Getty)
Thomas Bach (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • थॉमस बाक 2025 तक के लिए फिर IOC अध्यक्ष चुने गए
  • वह निर्विरोध चुने गए, 4 सदस्यों ने खुद को मतदान से अलग रखा

थॉमस बाक को चार साल के कार्यकाल के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का फिर से अध्यक्ष चुना गया और उनका ध्यान इस साल होने वाले टोक्यो खेलों पर होगा.

जर्मनी के इस वकील को निर्विरोध चुना गया और उन्होंने 93-1 से जीत हासिल की. चार सदस्यों ने खुद को मतदान से अलग रखा.

बाक ने आईओसी सदस्यों की ऑनलाइन बैठक के दौरान कहा, ‘इस विश्वासमत और भरोसे के लिए तहेदिल से आभार.’

बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए अब तक का सबसे अच्छा तैयार शहर है. उन्होंने फिर से दोहराया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद खेल 23 जुलाई को शुरू होंगे.

कोविड-19 के कारण ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब भी इनके आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement