भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे मैच में 3-1 से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 का अपराजेय बढ़त बना ली. भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह (18वें मिनट), एसवी सुनील, (27वें मिनट) और मनदीप सिंह (56वें मिनट) ने गोल दागे. न्यूजीलैंड की तरफ से एकमात्र गोल स्टीफेन जेनेस ने 24वें मिनट में किया. भारत ने गुरुवार को खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को 4-2 से मात दी थी.
भारत ने पहले ही क्वार्टर में आक्रामक खेल दिखाया. स्ट्राइकर एसवी सुनील ने पहले मिनट में गोल पर हमला बोला, लेकिन न्यूजीलैंड के गोलकीपर रिचर्ड जायस ने उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगने दी. भारत को पहले क्वार्टर में दो पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका.
दूसरे क्वार्टर में भारत को 18 वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले और तीसरे पर रुपिंदर ने गोल दागा. इसके एक मिनट बाद सुनील ने एक और पेनल्टी कॉर्नर बनाया, लेकिन इस बार वेरिएशन नाकाम रहा.
न्यूजीलैंड के लिए 24 वें मिनट में जेनेस ने पीआर श्रीजेश को छकाते हुए बराबरी का गोल दाग दिया. भारत ने तीन मिनट बाद वापसी की, जब सुनील ने सिमरनजीत सिंह की सहायता से दूसरा गोल किया. भारत ने दूसरे क्वार्टर के अंत तक 2-1 से बना ली थी .
तीसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका. भारत ने आखिरी क्वार्टर में तीसरा गोल किया, जब सुनील के पास से मनदीप ने 56 वें मिनट में गेंद को गोल के भीतर डाला.