विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एक शून्य की बढ़त हासिल कर ली. तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा.
विराट कोहली ने अपने 50वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस टेस्ट मैच की दो पारियों में कोहली ने 337 रन बनाए. पहली पारी में उन्होंने 167 रन बनाए थे. तो दूसरी पारी में उन्होंने 81 रनों की पारी खेली.
अश्विन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो 'विराट' टीम के तुरुप का इक्का हैं. अश्विन ने इस टेस्ट मैच की दो पारियों में आठ विकेट झटके. इसके अलवा अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. अश्विन ने विशाखापटनम टेस्ट को मिलाकर 55 विकेट हासिल कर लिए हैं. श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 54 विकेट लिए हैं.
खेल के पांचवें दिन जैसे-जैसे इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे वैसे-वैसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जोश आता रहा और मैदान पर जश्न भी. इस अहम मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके.
करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयंत यादव का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी भी की. पहली में पारी में उन्होंने 35 रन बनाए तो दूसरी पारी में 27 रन. आने वाले मुकाबलों में जयंत से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स ही ठीक-ठाक बल्लेबाजी कर पाए. उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन 70 रनों की पारी खेली थी.
इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 405 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन लंच के बाद इंग्लैंड की टीम 158 रनों पर ही ढेर हो गई. इस प्रकार टीम इंडिया को 246 रनों से बड़ी जीत हासिल हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ मिली ये जीत टीम इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने साल 1986 में इंग्लैंड को लीड्स के मैदान पर कपिल देव की कप्तानी में 279 रनों से हराया था.
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया नए जोश और हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम की कोशिश इस प्रदर्शन को दोहराने की होगी.