scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच

FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 1/7
स्विट्जरलैंड ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए फीफा विश्व कप के ग्रुप ई मैच में इक्वाडोर को 2-1 से हरा दिया.
FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 2/7
दुनिया की छठे नंबर की स्विट्जरलैंड की टीम पहले हाफ के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन एडमिर मेहमेदी ने 48वें मिनट जबकि सेफेरोविच (90 प्लस तीन मिनट) ने इंजरी टाइम में गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.
FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 3/7
इससे पहले इनेर वेलेंसिया ने 22वें मिनट में हेडर से गोल करके इक्वाडोर को बढ़त दिलाई थी लेकिन उनकी टीम दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड के हमलों का जवाब देने में नाकाम रही.
Advertisement
FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 4/7
स्विट्जरलैंड की टीम को दुनिया की 26वें नंबर की टीम के खिलाफ लय आने में परेशानी हो रही थी लेकिन टीम ने आत्मविश्वास बनाए रखा और आक्रामक रूख अख्तियार किया.

FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 5/7
ग्रुप में शीर्ष वरीय स्विट्जरलैंड की ओर से शेरडन शाकीरी भी पहले हाफ में गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन उनके प्रयास को भी डोमिनगुएज ने सफल नहीं होने दिया. मध्यांतर तक इक्वाडोर ने 1-0 की बढ़त बरकरार रखी.
FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 6/7
दूसरे हाफ में हालांकि पूरी तरह से स्विट्जरलैंड की टीम छाई रही. मेहमेदी ने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में ही अपनी टीम को बराबरी दिला दी.
FIFA WC 2014: तस्वीरों में देखिए स्विट्जरलैंड और इक्वाडोर का मैच
  • 7/7
मैच जब इंजरी टाइम में खिंचा तो ड्रॉ की संभावनाएं बढ़ गई लेकिन सेफेरोविच ने बायें छोर से मिले पास पर गेंद को गोल में पहुंचा दिया और स्विट्जरलैंड को पूरे तीन अंक दिला दिए.
Advertisement
Advertisement