फीफा वर्ल्ड कप 2014 के ग्रुप-जी के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अमेरिका ने घाना को 2-1 से हरा दिया.
अब ग्रुप जी में जर्मनी और अमेरिका ने एक-एक मैच जीत कर तीन-तीन अंक अर्जित कर लिए हैं.
अमेरिका और घाना के बीच खेला गया मैच अंत तक रोमांचक रहा.
कई बार अच्छे मूव्स बनाने के बावजूद भी घाना गोल करने में कामयाब नहीं हो
सका और अमेरिका ने इसी बात का फायदा उठाते हुए बाजी पलट दी.
हाफटाइम तक घाना कोई गोल नहीं कर पाई और स्कोर 1-0 रहा.
मैच शुरू होते ही अमेरिका ने 32वें सेकंड में गोल दाग दिया. हैरान कर देने वाला यह कारनामा अमेरिका के क्लाइंट डेम्पसी ने किया. यह इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल था.
मैच में तब रोमांचक मोड़ आ गया जब 82वें मिनट में घाना के आंद्रे अयोब ने भी अमेरिका के डिफेंडरों के छकाते हुए गोल दाग दिया.
चार मिनट बाद अमेरिका ने फिर बाजी पलट दी. 86वें मिनट में अमेरिका के जॉन एंथोनी ब्रुक्स ने दमदार हेडर मारकर विनिंग गोल किया.
हालांकि मैच में बॉल 60 फीसदी घाना के कब्जे में और 40 फीसदी अमेरिका के कब्जे में रही.
जीत के बाद अमेरिकी फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी सड़कों पर उतरकर सेलिब्रेट करने लगे.