थॉमस मुलर की हैट्रिक की बदौलत तीन बार के पूर्व चैंपियन जर्मनी ने फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप जी के एकतरफा मुकाबले में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे पुर्तगाल को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
टीम की ओर से चौथा गोल मैट ह्युमेल्स ने 32वें मिनट में किया. कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो घुटने की चोट से उबरने के बाद इस मैच में खेले थे लेकिन उनकी मौजूदगी भी दुनिया की चौथे नंबर की टीम पुर्तगाल को बड़ी हार से नहीं बचा पाई.
पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो घुटने की चोट से उबरने के बाद इस मैच में खेले थे लेकिन उनकी मौजूदगी भी दुनिया की चौथे नंबर की टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाई.
टीम की ओर से चौथा गोल मैट ह्युमेल्स ने 32वें मिनट में किया.
दर्शकों के बीच अपने देश की चांसलर एंजेला मर्केल की मौजूदगी के बीच दुनिया
की दूसरे नंबर की टीम जर्मनी ने कौशल का शानदार नजारा पेश किया और
टीम पूरे मैच में हावी रही.
पिछले वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट विजेता मुलर ने पेनल्टी पर गेंद को गोलकीपर के दाईं ओर से गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया.
वर्ल्ड कप में 100वां मैच खेल रहे जर्मनी की ओर से फीफा के वर्ष 2010 वर्ल्ड कप के गोल्डन बूट विजेता मुलर ने 12वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलने के अलावा पहले हाफ के इंजरी टाइम और 78वें मिनट में गोल दागे.
पुर्तगाल की टीम इस गोल से सकते में आ गई लेकिन टीम ने इससे संभलते हुए कुछ अच्छे मौके बनाए. टीम को 25वें मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन लंबे क्रॉस के बाद गेंद को अपने कब्जे में लेने वाले नैनी का शॉट क्रॉस बार के ऊपर से निकल गया.
सात मिनट बाद जर्मनी ने अपनी बढ़त को दोगुना किया. टीम को कॉर्नर किक मिली और टोनी क्रूज के शॉट को ह्युमेल्स ने हेडर के जरिए गोल में पहुंचा दिया.
पुर्तगाल की टीम इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी जिसका जर्मनी ने पूरा फायदा उठाया.