scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से

FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से
  • 1/6
फीफा विश्व कप-2014 के ग्रुप-ए के मैच में मेजबान ब्राजील और मेक्सिको के बीच मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच के अंत तक दोनों टीमों में से कोई टीम गोल नहीं कर पाई और स्कोर 0-0 ही रहा.
लेकिन इस मैच के असल हीरो रहे मेक्सिको के गोलकीपर गिलेर्मो ओछोआ रहे. ओछोआ ने ब्राजील के खिलाड़ियों की गोल करने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया.
FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से
  • 2/6
ओछोआ ने ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार के एक शानदार हेडर को रोककर सनसनी मचा दी. ब्राजील की टीम ने गोल करने की आठ बार कोशिश की लेकिन हर बार ओछोआ ने उनके प्रयास पर पानी फेर दिया.
FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से
  • 3/6
मेक्सिकन टीम के कोच ने ओछोआ के इस शानदार खेल को देखकर कहा, 'जहां तक मुझे याद है, मैंने किसी भी गोलकीपर को वर्ल्ड कप में इतना शानदार खेलते नहीं देखा है.'
Advertisement
FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से
  • 4/6
साल 2006 में ओछोआ ने एक मेक्सिकन एक्ट्रेस को डेट करना शुरू किया था लेकिन साल भर बाद ही दोनों का रिश्ता टूट गया. फिर ओछोआ ने मेक्सिकन मॉडल कारला मोरा से शादी की. दोनों की एक प्यारी सी बच्ची भी है.
FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से
  • 5/6
मंगलवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में बेल्जियम ने फुटबॉल विश्वकप के ग्रुप एच लीग मुकाबले में अल्जीरिया को 2-1 से हराकर विजयी आगाज किया.
FIFA WC 2014: मिलिए मेक्सिको के जादुई गोलकीपर से
  • 6/6
फीफा विश्व कप 2014 ग्रुप-एच के मुकाबले में रूस और द. कोरिया के बीच मैच भी ड्रॉ रहा. दोनों टीमों ने मैच में 1-1 गोल किए.
Advertisement
Advertisement