इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) के मौजूदा सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. रविवार को गुडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन एफसी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया. इस जीत से 17वें स्थान पर काबिज एवर्टन को तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल हुए, वहीं सातवें स्थान पर मौजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए टॉप-4 में जगह बनाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है.
गुडिसन पार्क में निराशाजनक खेल के इतर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए चिंताजनक खबर सामने आई. टीम के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैच के दौरान घायल हो गए. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में रोनाल्डो के शिन पैड के पास खून बहता दिखाई दे रहा था. रोनाल्डो को भी मैच समाप्ति के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया.
मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने शुरुआत से ही दबाव बनाए रखने की कोशिश की. मार्कस रैशफोर्ड ने काफी मौकों पर गोल के मौके बनाए, जबकि मेजबान टीम के खिलाड़ी उतने मौके नहीं बना सके. इसके बावजूद फ्रैंक लैम्पार्ड की टीम का हौसला कायम रहा. नतीजतन 21 वर्षीय एंथोनी गॉर्डन ने 21वें मिनट में गोल कर एवर्टन को 1-0 से आगे कर दिया.
दूसरे हाफ में भी, मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी अटैकिंग फुटबॉल खेलते रहे, जबकि एवर्टन ने डिफेंसिव खेल पर ज्यादा जोर दिया. अटैकिंग फुटबॉल खेलने के बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड दूसरे हाफ में भी गोल नहीं कर पाई. पॉल पोग्बा, ब्रूनो फर्नांडीस या क्रिस्टियानो रोनाल्डो में से कोई भी विपक्षी टीम के गोलपोस्ट को भेद नहीं पाया.