भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए एक बड़ा अवसर आया है, 13 अक्टूबर से शुरू होने वाली महिला हॉकी प्रो लीग में इस बार टीम इंडिया हिस्सा लेगी. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन का कहना है कि भारत और स्पेन की महिला टीम इस सीजन का हिस्सा होंगी.
ये इसलिए हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. ये महिला हॉकी प्रो-लीग का तीसरा सीजन है, जो 13 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. पहला मैच वर्ल्ड चैम्पियन और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीदरलैंड का है जो कि बेल्जियम से मुकाबला करेगी.
Another 🪶 added to the crown! 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 8, 2021
The #WomenInBlue are all set to shine big once again as they gear up to take part in the Women’s FIH PRO League Season 3. 🏑#IndiaKaGame pic.twitter.com/XrVdjx5EEo
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन की ओर से बयान दिया गया है कि भारत-स्पेन का इस सीजन में बेहद स्वागत है लेकिन अगले सीजन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम वापस आएंगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने अलग-अलग कोरोना नियमों की वजह से अपना नाम वापस लिया था.
बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस बार के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था और पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. टीम इंडिया भले ही सेमीफाइनल हार गई थी, लेकिन इतिहास ज़रूर रच दिया था.
भारतीय हॉकी टीम के लिए ये इसलिए भी खास है, क्योंकि अगले साल एशियन गेम्स हैं. ऐर ऐसे में एक बड़ी स्टेज पर खुद को तराशने का मौका मिलेगा. ध्यान रहे कि एशियन गेम्स ही पेरिस ओलंपिक का क्वालिफिकेशन भी है.