scorecardresearch
 

British Grand Prix: F1 रेस के दौरान हुआ भयानक हादसा, चीनी ड्राइवर की कार एक्सीडेंट का शिकार, Video

फॉर्मूला-वन रेस के दौरान चीनी ड्राइवर झोउ गुएनु (Zhou Guanyu) की कार दुर्घनाग्रस्त हो गई. सोशल मीडिया पर इस हादसे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
F1 Race Accident
F1 Race Accident
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटिश ग्रांप्री में हुआ बेहद गंभीर हादसा
  • बाल-बाल बचे चीनी ड्राइवर गुएनु 

ब्रिटिश ग्रांप्री 2022 में भयानक हादसा देखने को मिला है. अल्फा रोमियो के ड्राइवर झोउ गुएनु (Zhou Guanyu) की कार रेस के दौरान हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कि झोउ की कार 200 मीटर तक फिसलने के बाद पलटकर बाड़े से टकरा गई.

गुआन्यू दुर्घटना तब हुई मर्सिडीज ड्राइवर रसेल की कार ने Zhou Guanyu की कार को पीछे से टक्कर मारी. रसेल तुरंत अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी का सेहत जांच करने के लिए अपनी कार से बाहर कूद गए. अच्छी बात ये रही कि भयावह एक्सीडेंट के बाद भी चीनी ड्राइवर झोउ गुएनु बेहोश नहीं हुए थे. बाद में झोउ गुएनु को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया.

एफआईए ने भी एक बयान जारी कर कहा कि Zhou Guanyu को हॉस्पिटल ले जाया गया है और वे निगरानी में हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस एक्सीडेंट को देखकर काफी हैरान थे.

Advertisement

 

दुर्घटना के बाद रसेल ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा: 'सबसे पहले मुझे यह देखकर खुशी हुई कि झोउ इस भीषण घटना के बाद ठीक है. मैं यह देखने के लिए कार से बाहर कूद गया कि क्या झोउ ठीक हैं या नहीं. मैंने पाया कि तुरंत लाल झंडी दिखा दी गई थी. जब मैं कार में वापस आया तो मैं उसे स्टार्ट नहीं कर पाया. इसलिए मैं जांच करने के लिए टीम के पास वापस भागा.'

Advertisement
Advertisement