scorecardresearch
 

Rohit Sharma IPL 2O22: लियोनेल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं.... ये है 'हिटमैन' रोहित शर्मा का फेवरेट फुटबॉलर

रोहित शर्मा स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा (LA Liga)के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर हैं. साल 2020 में रोहित रियल मैड्रिड और बार्सिलोना का एल क्लासिको मैच देखने के लिए मैड्रिड गए थे.

Advertisement
X
Rohit Sharma
Rohit Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित ने किया फेवरेट फुटबॉलर के नाम का खुलासा
  • फिलहाल आईपीएल 2022 में व्यस्त हैं रोहित

रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया एवं आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं. यही नहीं रोहित इसके अलावा स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर भी हैं. रोहित ने रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच एक मुकाबले का लुत्फ लेने के लिए 2020 में यूरोप की यात्रा भी की थी.

अब रोहित ने अपने पसंदीदा फुटबॉलर के नाम का खुलासा किया है. रोहित के फेवरेट फुटबॉलर जिनेदिन जिदान हैं. रियल मैड्रिड के पूर्व स्टार जिनेदिन जिदान दुनिया के विभिन्न बड़े क्लबों के लिए फुटबॉल खेली और वह चार विश्व कप में फ्रांसीसी टीम का हिस्सा रहे. अटैकिंग मिडफील्डर ने रिटायरमेंट के बाद अपने पूर्व क्लब रियल मैड्रिड के लिए मैनेजर के रूप में भी काम किया. जिदान ने 1998 में बैलोन डी'ओर पुरस्कार जीता था. उनके पास बहुत बड़ा फैन बेस है और रोहित भी इनमें से एक हैं.

2020 में रोहित ने देखा था एल क्लासिको

रोहित ने बताया कि ला लीगा की उनकी सबसे अच्छी मेमोरी साल 2020 में मैड्रिड में एल क्लासिको का आनंद लेना रहा, उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण वहां फिर से यात्रा करना आसान नहीं होगा. साथ ही, भारतीय टीम के व्यस्त कार्यक्रम ने इसे मुश्किल बना दिया है.

Advertisement

रोहित ने एक न्यूज चैनल से कहा, 'मैं 2020 में एल क्लासिको देखने  गया था, कोविड-19 के आने से ठीक पहले. हम रियल मैड्रिड और बार्सिलोना मैच देखने के लिए मैड्रिड में थे... तो वह ला लीगा में मेरी अब तक की सबसे अच्छी यादें थी. मैं ला लीगा के साथ और यादगार लम्हे बनाना चाहता हूं, लेकिन अब हम बहुत सारे खेल खेलते हैं, और अभी बहुत सारे प्रतिबंध हैं. ऐसे में वहां यात्रा करने और इसका अनुभव लेने हेतु मैं सक्षम नहीं हूं.'

रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद

रोहित फिलहाल आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले गेम में 31 गेंदों में 42 रन बनाकर शुरुआत की. हालांकि वह दूसरे गेम में सिर्फ 10 रन पर आउट हो गए थे. 6 अप्रैल (बुधवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने अगले मैच में रोहित बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement