Advertisement

फीफा विश्व कप 2022 पुरस्कार

पिछले मैच18 December 2022, 20:30
ARG ARG3:3FRA FRA

गोल्डन बूट

Golden Boot
फुटबॉल में गोल्डन बूट अवॉर्ड की शुरुआत साल 1982 में हुई थी. पहले इस अवॉर्ड को गोल्डन शू के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 2010 में इसे बदलकर गोल्डन बूट कर दिया गया. फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट मिलता है. वहीं गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को सिल्वर बूट मिलता है और तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ी को ब्रॉन्ज बूट मिलता है. यदि किसी दो खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा गोल किए हों तो ऐसे में यह देखा जाएगा कि किस खिलाड़ी ने पेनल्टी की मदद से कम गोल किए हैं. यदि दोनों के पेनल्टी पर किए गए गोल समान है तो जिसने सबसे ज्यादा असिस्ट किया होगा उसे अवॉर्ड पर ज्यादा असिस्ट किए होंगे तो उसे अवॉर्ड मिलेगा. यदि दोनों के असिस्ट भी समान हैं तो ऐसे में उस खिलाड़ी को अवॉर्ड मिलेगा जिसने सबसे कम समय मैदान पर बिताया होगा.

गोल्डन बूट के विजेता

PlayerTeamSeasonGoals
हैरी केनइंग्लैंड20186
जेम्स रॉड्रिग्सकोलंबिया20146
थॉमस मुलरजर्मनी20106
मिरोस्लाव क्लोजेजर्मनी20065
रोनाल्डोब्राजील20028
डावोर सुकरक्रोएशिया19986
ओलेग सालेन्कोरुस19946
ह्रिस्टो स्टोइचकोवबुल्गेरिया19946
साल्भाटोर सिलाचीइटली19906
ग्यारी लिनेकरइंग्लैंड19866
पाउलो रॉसीइटाली19826

गोल्डन बॉल

Golden Ball
गोल्डन पुरस्कार प्रत्येक फीफा विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को प्रदान किया जाता है. 1982 के संस्करण से गोल्डन बॉल अवॉर्ड को देने की परंपरा शुरू हुई थी. इस अवॉर्ड के लिए फीफा की तकनीकी समिति द्वारा एक शॉर्टलिस्ट तैयार की जाती है और फिर विजेता खिलाड़ी के चयन के लिए मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा वोट दिया जाता है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को गोल्डन बॉल दी जाती है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर के खिलाड़ियों को क्रमशः सिल्वर व ब्रॉन्ज बॉल दी जाती है.

गोल्डन बॉल के विजेता

PlayerTeamSeason
लुका मोड्रिकक्रोएशिया2018
लियोनेल मेसीअर्जेंटीना2014
डिएगो फोरलैनउरुग्वे2010
जिनेदिन जिदानफ्रांस2006
ओलिवर कानजर्मनी2002
रोनाल्डोब्राजील1998
रोमारियोब्राजील1994
साल्‍वाटोर चिलाकीइटली1990
डिएगो माराडोनाअर्जेंटीना1986
पाउलो रोसीइटाली1982

गोल्डन ग्लव्स

Golden Glove
गोल्डन ग्लव्स अवॉर्ड टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को दिया जाता है. इस अवॉर्ड की शुरुआत लेव याशिन के सम्मान में साल 1994 में हुई थी. तब उसे लेव याशिन अवॉर्ड के नाम से जाना जाता था. फिर 2010 के सीजन से इसका नाम बदलकर गोल्डन ग्ल्व्ज कर दिया गया. फीफा की तकनीकी समिति टूर्नमेंट के बेस्ट गोलकीपर का चयन करती है.

गोल्डन ग्लव्स के विजेता:

PlayerTeamSeason
थिबॉट कुर्टियोसबेल्जियम2018
मैनुएल नेउरजर्मनी2014
इकर कासिलासस्पेन2010
जियानलुईजी बफनइटली2006
ओलिवर कानजर्मनी2002
फेबियन बारथेजफ्रांस1998
मिचेल प्रीयूडहोमबेल्जियम1994

विजुअल स्टोरी

Advertisement
Advertisement