शारजाह में खेले गए महिला टी-20 चैलेंज के तीसरे मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. ट्रेलब्लेजर्स की बात करें तो इस मैच में हार के बावजूद वह बेहतर रनरेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल रही. फाइनल मुकाबला 9 नवंबर को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज और स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा.
वहीं, मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ टूर्नामेंट से नॉकआउट हो गई है. वेलोसिटी टीम का खराब रनरेट उसके बाहर होने का कारण बना.
#Trailblazers and #Supernovas will face each other in the Final of #JioWomensT20Challenge on November 9. pic.twitter.com/ckNrsMMVDK
— IndianPremierLeague (@IPL) November 7, 2020
ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच खेले गए मैच में चामारी अटापट्टू के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा. अटापट्टू ने 47 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली. जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 144 रन ही बना पाई. ट्रेलब्लेजर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने 33 रनों की पारी खेली.
सुपरनोवाज ने 6 विकेट पर बनाए 146 रन
श्रीलंका की चामारी अटापट्टू ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक जमाया जिसकी मदद से दो बार की चैम्पियन सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ महिला टी-20 चैलेंज के अहम मुकाबले में छह विकेट पर 146 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज के लिए अटापट्टू ने 47 गेंद में 67 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंद में 31 रन की पारी खेली.
सुपरनोवाज ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे, लेकिन ट्रेलब्लेजर्स की स्पिनर हरलीन देओल और सलमा खातून ने अगले पांच ओवर में सिर्फ 23 रन दिए. दोनों ने एक-एक विकेट लिए. हरमनप्रीत ने 19वें ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया. ट्रेलब्लेजर्स के लिए अनुभवी झूलन गोस्वामी ने चार ओवर में 17 रन दिए. सुपरनोवाज की पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.
इससे पहले बाएं हाथ की बल्लेबाज अटापट्टू ने दीप्ति शर्मा के दूसरे ओवर में दो चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए . उन्होंने चौथे ओवर में दीप्ति को छक्का और चौका भी जड़ा. अटापट्टू के साथ पारी का आगाज करने उतरी प्रिया पूनिया ने नौवीं गेंद पर खाता खोला. उन्हें 17 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब डॉटिन ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर उनका कैच छोड़ा. खातून ने गेंद पर दीप्ति ने उनका शानदार कैच लपककर उन्हें पवेलियन भेजा. उन्होंने पहले विकेट के लिए अटापट्टू के साथ 89 रन जोड़े. अटापट्टू ने अपना अर्धशतक 37 गेंद में पूरा किया. वह 17वें ओवर में हरलीन की गेंद पर हेमलता को कैच देकर पवेलियन लौटी.