अबु धाबी में खेली जा रही टी10 लीग में श्रीलंकाई लेग स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसारंगा का शानदार प्रदर्शन जारी है. हसारंगा ने लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 2 ओवरों में 8 रन देकर 5 विकेट झटके. हसारंगा ने 1 मेडन ओवर भी किया.
हसारंगा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 62 रनों से बड़ी जीत हासिल की है. हसारंगा ने टी20 विश्व कप में भी श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.
हसारंगा ने बंग्ला टाइगर्स के खिलाफ अपने पहले ओवर में 2 और दूसरे ओवर में 3 विकेट लेकर कुल 5 विकेट हासिल किए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अपने 10 ओवरों में 1 विकेट खोकर 140 रन बनाए, वहीं बांग्ला टाइगर्स को 8.3 ओवरों में ही 78 रनों पर समेट दिया.
वानिंदु हसारंगा ने टी10 लीग में 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंंने अब तक 18 विकेट झटके हैं. हसारंगा ने लीग में अब तक 8.15 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है
टी20 विश्व कप में भी हसारंगा ने श्रीलंका के लिए सपुर-12 राउंड के 5 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हसारंगा एक सितारे बनकर उभरे हैं. IPL में हसारंगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में थे, लेकिन RCB ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में वह महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं.
बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ जीत के बाद डेक्कन ग्लैडिएटर्स अंकतालिका में टॉप पर है. डेक्कन ग्लैडिएटर्स के 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. लीग के क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले 3 दिसंबर को औऱ फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा.