scorecardresearch
 

Virat Kohli Cricket Career Debut: विराट कोहली का जवाब नहीं, 4 साल में जड़े थे 36 शतक, नेटवर्थ में वाइफ अनुष्का शर्मा से आगे

विराट कोहली ने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था. कोहली अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके. वह सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. मगर अब कोहली करीब पांच महीने से इंटरनेशनल फिफ्टी और ढाई साल से शतक नहीं लगा सके हैं.

Advertisement
X
Virat kohli (Getty)
Virat kohli (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके
  • कोहली की नेटवर्थ 900 करोड़ रुपए से ज्यादा है

Virat Kohli Cricket Career: भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली का क्रिकेटिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले ही मैच में बंटाधार साबित हुए थे. इसके बाद कोहली ने रफ्तार पकड़ी तो महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान भी बने.

कोहली ने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था. इसमें टीम इंडिया 46 ओवर में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी और यह मैच श्रीलंका ने 34.5 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था. कोहली ने 22 गेंदें खेली थीं और सिर्फ 12 रन ही बना सके थे.

चार सालों में कोहली ने करियर के आधे शतक जड़ दिए

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने जून 2010 में जिम्बाब्वे दौरे से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. जबकि ठीक एक साल बाद जून 2011 में वेस्टइंडीज दौरे से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली ने यहां से रफ्तार पकड़ी और अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके. वह सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं.

Advertisement

मगर यहां बता दें कि कोहली के लिए 2016 से 2019 के बीच चार साल का समय गोल्डन टाइम रहा था. इस दौरान कोहली ने सिर्फ 164 इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन इनमें 71.16 की शानदार औसत से 10603 रन जड़ दिए. इस दौरान कोहली ने करियर के आधे यानी 36 शतक लगा दिए थे. यह कोहली का पीक टाइम था. इस दौरान दुनियाभर में कोहली और सिर्फ कोहली ही छाए हुए थे.

2016 से 2019 के बीच कोहली का करियर

कुल इंटरनेशनल मैच: 164
रन: 10603
औसत: 71.16
शतक: 36 

Virat Kohli Team India

कोहली की नेटवर्थ पत्नी अनुष्का से तीन गुना ज्यादा

कोहली लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे थे. उनकी नेटवर्थ भी लगातार बढ़ रही थी. इसी दौरान कोहली 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लिए. उनकी एक बेटी वामिका भी है. इसी साल यानी 2017 में जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा ने विराट कोहली के साथ 8 साल के लिए 110 करोड़ रुपए की डील साइन की.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा समय में विराट कोहली की नेटवर्थ 900 करोड़ रुपए से ज्यादा है. जबकि अनुष्का की नेटवर्थ 350 करोड़ रुपए है. यदि दोनों पति-पत्नी की कुल नेटवर्थ देखें तो 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

Advertisement

2020 से कोहली को लगी किसी की बुरी नजर

मगर यहां से कोहली को किसी की ऐसी नजर लगी कि उसके बाद से अब तक वह बंटाधार ही साबित हो रहे हैं. कोहली का 2020 लगने के साथ ही खराब दौर शुरू हो गया था, जो अब तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह करीब पांच महीने से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगा सके और ढाई साल से ज्यादा वक्त से कोई शतक भी नहीं लगा सके हैं.

कोहली इन दिनों 20-30 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए भी जूझते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने पिछला इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में लगाया था.

विराट कोहली ने अब तक 102 टेस्ट में 8074 रन और 262 वनडे मैचों में 12344 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3308 रन दर्ज हैं. विराट कोहली ने टेस्ट में 254 रनों की नाबाद बेस्ट पारी खेली. जबकि वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. टी20 में वह शतक नहीं लगा सके.

Advertisement
Advertisement