scorecardresearch
 

Team India warm-up Match: इंग्लैंड में फैन ने उड़ाया इंडियन प्लेयर का मजाक, भड़क गए विराट कोहली, Video

इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्मअप मैच के दौरान फैन्स ने भारतीय प्लेयर कमलेश नागरकोटी से बुरा बर्ताव किया. इस पर विराट कोहली ने फैन्स को लताड़ लगाई...

Advertisement
X
Virat Kohli to Fans (Twitter)
Virat Kohli to Fans (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन्स ने कमलेश नागरकोटी का मजाक उड़ाया
  • विराट कोहली ने फैन्स को खरी-खोटी सुनाई

इंडियन क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां लिसेस्टरशायर क्लब के साथ एक वॉर्मअप मैच खेला जा रहा है. इसी मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी के साथ फैन्स ने अभद्रता की. मैच के दौरान फैन्स ने भारतीय प्लेयर कमलेश नागरकोटी का मजाक उड़ाया.

यह सब देख पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को गुस्सा आ गया और वह युवा प्लेयर के बचाव में उतर आए. उन्होंने ड्रैसिंग रूम की लॉन से ही झांकते हुए फैन्स को खरी खोटी सुनाई. कोहली ने कहा कि वह यहां आपके लिए नहीं आया है.

नागरकोटी के साथ सेल्फी लेना चाहता था फैन

दरअसल, कमलेश नागरकोटी इंडियन टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. वह बतौर नेट बॉलर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. सोशल मीडिया पर कोहली और फैन्स के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फैन्स को कहते सुना जा सकता है. फैन्स कोहली से कह रहे हैं कि वह तो सिर्फ नागरकोटी से एक सेल्फी की डिमांड कर रहे थे. 

कोहली ने दिया बुरा बर्ताव करने वाले फैन को जवाब

Advertisement

फैन्स ने कोहली से कहा कि हमने काफी निवेदन किया, लेकिन नागरकोटी ने कोई रिस्पॉन्स ही नहीं दिया. फैन्स ने कोहली से यह भी कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए अपनी नौकरी से छुट्टी ली है. ऐसे में वह प्लेयर्स के साथ सेल्फी लेने के हकदार तो हैं.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने कोहली का सपोर्ट किया

फैन्स की यह बात सुनने के बाद कोहली ने भी उन्हें इसका जवाब दिया. कोहली ने कहा, 'क्या वो यहां आपके लिए आया है? वह मैच के लिए यहां आया है.' यह वीडियो वायरल होने के बाद ज्यादातर लोग कोहली का सपोर्ट कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- मैच के दूसरे दिन एक फैन ने नागरकोटी की इंसल्ट की. तब विराट कोहली फैन्स से पूछा कि आप उसके साथ ऐसा बुरा बर्ताव क्यों कर रहे हो. वह यहां मैच के लिए आया है.

 

Advertisement
Advertisement