India tour of England: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड दौरे पर पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को भी जॉइन कर लिया है. रोहित अपने साथी प्लेयर्स के साथ ट्रेनिंग के लिए मैदान में भी उतरे हैं. इसके कुछ फोटोज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
दरअसल, भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 16 जून को ही पहुंच गई थी. तब रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर साथ नहीं गए थे. अब ये तीनों भी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं.
बीसीसीआई ने फोटोज शेयर किए
BCCI ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं. इनमें रोहित शर्मा भी नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी फोटो में शार्दूल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह समेत बाकी प्लेयर्स नजर आ रहे हैं. यह सभी मैदान में ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया को 24 से 27 जुलाई के बीच लिस्सेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना है. यह बात बीसीसीआई ने अपने कैप्शन में भी बताई है.
Hello from Leicester and our training base for a week will be @leicsccc 🙌 #TeamIndia pic.twitter.com/MAX0fkQcuc
— BCCI (@BCCI) June 20, 2022
लिस्सेस्टरशायर ने भी वीडियो शेयर किया
काउंटी क्रिकेट क्लब लिस्सेस्टरशायर ने भी भारतीय टीम का एक वीडियो शेयर कर उनका वेलकम किया है. इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली समेत सभी प्लेयर्स और स्टाफ ग्राउंड में आते हुए नजर आ रहे हैं.
Welcome @BCCI 🇮🇳
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 20, 2022
It's a pleasure to have you at Uptonsteel County Ground this week. 🤝
🎟️ https://t.co/VQUe4Y7KHS 👈
🦊#IndiaTourMatch | #LEIvIND https://t.co/CnPpjMRsDV pic.twitter.com/KX0bAsCQ7o
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल:
24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर
1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन
1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर
3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर
7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज
12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा., मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.