
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया ने लगातार दो वनडे जीतकर सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो ऑलराउंडर अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने आखिरी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. खिलाड़ियों ने इस जीत जश्न मनाया और स्पिनर युजवेंद्र चहल के मीम को रिक्रिएट भी किया. मज़ेदार बात ये है कि यहां रणवीर सिंह की भी एंट्री हुई है.
दरअसल, वेस्टइंडीज़ को दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स ने ग्राउंड पर जश्न मनाया. इस दौरान युजवेंद्र चहल का एक फेमस मीम रिक्रिएट किया गया, जो वर्ल्डकप के वक्त से ही काफी वायरल होता रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और आवेश खान मैदान पर लेटे हुए हैं. इसी के आगे फोटोशॉप के जरिए रणबीर सिंह को भी दिखाया गया है. रणवीर सिंह ने भी टीम इंडिया की जर्सी पहन रखी है.
Who did it best? 👀👇 pic.twitter.com/ymeyqlgSOM
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 25, 2022
हाल ही में रणवीर सिंह ने एक मैग्ज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह पूरी तरह से न्यूड हैं. उस तस्वीर की काफी चर्चा है और इस बीच राजस्थान रॉयल्स ने भी उस तस्वीर के साथ मज़े ले लिए हैं. बता दें कि युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही खेलते हैं और कई बार सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम्स बनाते रहते हैं.

आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए 311 का स्कोर बनाया था, जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में जाकर इस लक्ष्य को हासिल किया. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.