टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भारतीय टीम को 49 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर में खेले गए सीरीज के आखिरी और तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है और पहली बार साउथ अफ्रीका को अपने ही घर में किसी टी-20 सीरीज में मात दी है.
228 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यहां शुरुआत से ही घुटने टेक दिए और बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नज़र आए. कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए, उनके बाद ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर भी सस्ते में लौट गए. दिनेश कार्तिक ने टॉप ऑर्डर में आकर 46 रनों की धमाकेदार पारी जरूर खेली, लेकिन वह अकेले कुछ नहीं कर पाए.
तीसरे टी-20 की लाइव कवरेज पढ़ें
आखिर में हर्षल पटेल और दीपक चाहर ने कुछ शॉट खेलकर टीम इंडिया की लाज को बचाना चाहा. लेकिन यह काफी नहीं रहा और आखिर में टीम इंडिया ने मैच को गंवा ही दिया. टीम इंडिया इंदौर में सिर्फ 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
South Africa win the third & final T20I of the series.
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/dpI1gl5uwA#INDvSA pic.twitter.com/S5GTIqFAPQ
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
टीम इंडिया को टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला यहां पर भारी पड़ गया. साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा तो एक बार फिर फेल हुए और सिर्फ 3 ही रन बना पाए. लेकिन क्विंटन डि कॉक और रिले रॉसो कुछ और ही इरादा लेकर आए थे, वह पूरी तरह टीम इंडिया पर टूट पड़े.
क्विंटन डि कॉक ने इस मैच में 43 बॉल में 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के लगाए. लेकिन अफ्रीकी टीम के लिए कमाल रिले रॉसो ने किया, जिन्होंने 48 बॉल में ही 100 रनों की पारी खेली. आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने सिर्फ 5 बॉल में 19 रन बनाए और स्कोर को 227 तक पहुंचाया.
रिले रॉसो के लिए गजब की बात यह हुई कि इस सीरीज में वह इस मैच से पहले खाता ही नहीं खेल पाए थे. पहले और दूसरे टी-20 मैच में वह जीरो के स्कोर पर ही आउट हुए और यहां उन्होंने खाता खोला तो सीधा शतक ही जड़ दिया.
भारत ने पहली बार घर में जीती सीरीज
टीम इंडिया ने भले ही इंदौर टी-20 मैच गंवा दिया हो, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में किसी टी-20 सीरीज में हराया हो. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह इतिहास रचा गया.
• तिरुवनन्तपुरम टी-20: भारत 8 विकेट से जीता
• गुवाहाटी टी-20: भारत 16 रनों से जीता
• इंदौर टी-20: भारत 49 रनों से हारा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज
• अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
• सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
• जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
• अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की