India Vs South Africa 3rd T20 Live Score भारत के लिए सिर्फ दिनेश कार्तिक ही 46 रनों की एक बड़ी पारी खेल पाए, जिन्होंने धमाकेदार शॉट्स खेले. उनके अलावा टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजों ने शॉट तो लगाए, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. अंत में दीपक चाहर ने 31 रनों की पारी खेली, लेकिन वह भी बेकार ही गई.
टीम इंडिया ने भले ही इंदौर टी-20 मैच गंवा दिया हो, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. यह पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अपने घर में किसी टी-20 सीरीज में हराया हो. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह इतिहास रचा गया.
• तिरुवनन्तपुरम टी-20: भारत 8 विकेट से जीता
• गुवाहाटी टी-20: भारत 16 रनों से जीता
• इंदौर टी-20: भारत 49 रनों से हारा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज
• अक्टूबर 2015, साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 2-0 से हराया
• सितंबर 2019, दो टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही
• जून 2022, पांच टी20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही
• अक्टूबर 2022, तीन मैच की सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की
टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को टी-20 सीरीज में 2-1 से हरा दिया है. इंदौर में हुए सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में भारत की 49 रनों से हार हुई है. 228 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 178 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया है.
South Africa finish the series on a high with a comprehensive win over India 👏#INDvSA | 📝 Scorecard: https://t.co/Za8J5e3abK pic.twitter.com/dBzBgSs3fe
— ICC (@ICC) October 4, 2022
भारतीय टीम इंदौर टी-20 में पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है. 8 विकेट गिरने के बाद दीपक चाहर बल्लेबाजी कर रहे हैं और कुछ हाथ-पैर मारते नज़र आ रहे हैं. हालांकि, टीम इंडिया के लिए लक्ष्य अभी भी काफी दूर है. 16वें ओवर में जाकर टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार पहुंचा है.
इंदौर में खेले जा रहे सीरीज का आखिरी टी-20 मैच में भारतीय टीम ने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं. 228 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 114 के स्कोर पर ही 7 विकेट गिर गए हैं. भारत को इतने ही रनों की जरूरत है और अफ्रीकी टीम लगातार कहर बरपा रही है.
इंदौर टी-20 में टीम इंडिया की हालत खराब होती जा रही है. सिर्फ 86 के स्कोर पर भारत के पांच विकेट गिर गए हैं और टीम इंडिया के हाथ से मैच निकलता जा रहा है. दिनेश कार्तिक के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हुए, वह आखिरी बल्लेबाज थे. अब टीम इंडिया की लाज ऑलराउंडर्स और बॉलर्स के हाथ में है.
⚪️WHAT A CATCH!
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 4, 2022
Tristan Stubbs comes sprinting forward and puts in a full-length dive to claim the catch that dismisses Yadav and hand Pretorius his first wicket
🇮🇳India 86/5 after 8 overs
🗒️Ball by ball https://t.co/KNz7vLG39F
📺SuperSport Grandstand 201#INDvSA #BePartOfIt
जो भी बल्लेबाज रनों की बरसात कर रहा वह तुरंत ही आउट भी हो जा रहा है. ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे दिनेश कार्तिक भी 21 बॉल में 46 रन बनाने के बाद आउट हो गए हैं. दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के जमाए और एक वक्त पर ऐसा लगा कि वह अकेले ही मैच पलट सकते हैं. लेकिन एक रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में वह क्लीन बोल्ड हो गए. भारत का स्कोर 78 पर चार विकेट हो गया है.
टीम इंडिया को एक और झटका लगा है और ताबड़तोड़ रन बना रहे ऋषभ पंत का विकेट गिर गया है. ऋषभ पंत ने अपनी छोटी-सी पारी में सिर्फ 14 बॉल में 27 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 45 रन पर 3 विकेट हो गया है.
टीम इंडिया बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाते हुए दिख रही है. सिर्फ चार रन के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिर गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर का भी विकेट गिर गया है और टीम इंडिया बैकफुट पर आती नज़र आ रही है.
228 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की खराब शुरुआत हुई है. कप्तान रोहित शर्मा पारी की दूसरी बॉल पर ही बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. कगिसो रबाडा की बॉल पर रोहित शर्मा बोल्ड हुए.
इंदौर में साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया की बॉलिंग फिसड्डी साबित हुई है. अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 227 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया है. भारत ने पारी के आखिरी ओवर में 24 रन लुटवा दिए, जिसमें 3 छक्के लगातार लगे थे. साउथ अफ्रीका की ओर से रिले रॉसो ने 100 रनों की पारी खेली, जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 5 बॉल में 19 रन बना डाले.
What a knock 💥
— ICC (@ICC) October 4, 2022
A hundred off just 48 balls from Rilee Rossouw 🙌#INDvSA | 📝 Scorecard: https://t.co/Za8J5e3abK pic.twitter.com/RnLm3UookP
साउथ अफ्रीका ने इंदौर में कमाल की पारी का नज़ारा पेश किया है. राइले रॉसो ने यहां सिर्फ 48 बॉल में सेंचुरी जड़ दी है और अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है. रॉसो ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के जमाए हैं.
साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और अब स्कोर 16 ओवर में स्कोर 169 रन पहुंच गया है. टी. स्टब्स और रिले रॉसो ने रनों की बरसात की है और दोनों के बीच 50 से अधिक रनों की पार्टनरशिप हो गई है.
क्लिक करें: एक और चोट! टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, दर्द की वजह से तीसरा टी-20 नहीं खेला ये प्लेयर
टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिली है, रनों की बरसात कर रहे क्विंटन डि कॉक 68 रनों की पारी के बाद आउट हो गए हैं. बल्लेबाजों के बीच हुए कन्फ्यूजन के दौरान क्विंटन डि कॉक रनआउट हुए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 12.1 ओवर में 120 पर दो विकेट हो गया है.
क्विंटन डि कॉक की धमाकेदार पारी इंदौर में जारी है. डि कॉक ने यहां अपनी फिफ्टी कर ली है, वह 33 बॉल में 53 रन बना चुके हैं. इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल हैं.
कप्तान तेंबा बावुमा के लिए यह सीरीज भुलाने वाली रही है. शुरुआती दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाने के बाद तेंबा बावुमा इस मैच में सिर्फ 3 ही रन बना पाए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 7.4 ओवर के बाद 67 पर एक विकेट हो गया है.
तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका की बैटिंग शुरू हो गई है. कप्तान तेंबा बावुमा और क्विंटन डि कॉक क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: तेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
विराट कोहली, अर्शदीप सिंह और केएल राहुल प्लेइंग-11 से बाहर
Captain Rohit Sharma wins the toss and elects to bowl first in the final T20I.
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
Three changes for #TeamIndia in the Playing XI
Live - https://t.co/dpI1gl5uwA #INDvSA @mastercardindia pic.twitter.com/gq4Ybx4n6V
Hello from Indore 👋🏻
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
Not long to go for the final #INDvSA T20I to begin! 🙌🏻#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/OIiR4im69A
क्लिक करें: बर्थडे पर ओपनिंग करेंगे ऋषभ पंत? इंदौर में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11