क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अगले कुछ महीने बेहद व्यस्त रहने वाले हैं. वो चाहे भारत हो या ऑस्ट्रेलिया, 14 नवंबर तक इन टीमों के खिलाड़ी मैदान पर चौके-छक्के मारते और गिल्लियां बिखेरते दिखेंगे. विराट ब्रिगेड के लिए खासतौर से अगले तीन महीने चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. टीम इंडिया को इस दौरान एक के बाद एक तीन टूर्नामेंट (इंग्लैंड दौरा भी शामिल) खेलने हैं और इनके बीच में गैप कम है.
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. वह यहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और तीन बाकी हैं. अगले तीन मुकाबले 25 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. टीम इंडिया का ये दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा और उसके बाद वह UAE के लिए रवाना हो जाएगी.
टीम इंडिया के खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए UAE में होंगे. वे अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे.
IPL-14 का खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. खिलाड़ियों को जीत का जश्न मनाने का भी ज्यादा समय नहीं मिलेगा, क्योंकि इसके दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा. टूर्नामेंट में विराट ब्रिगेड का पहला मैच 24 अक्टूबर को होगा, जहां वह पाकिस्तान का सामना करेगी.
Here are the ICC Men’s @T20WorldCup 2021 – Round 1 fixtures 📝
— ICC (@ICC) August 17, 2021
Which four teams do you think will make it to the Super 12? pic.twitter.com/j0rZCXG2Fx
आईपीएल-14 का आयोजन UAE में होगा और टी20 वर्ल्ड कप के मैच UAE और ओमान में खेले जाएंगे. अगर कोरोना के कारण आईपीएल-14 के मैच नहीं टलते तो भारत समेत अन्य टीमों के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले पर्याप्त समय रहता.
लगातार मैच कराने के पीछे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मकसद भी है. दरअसल, पिछले साल(2020) कोरोना महामारी के कारण कई टूर्नामेंट नहीं हो पाए थे. इसमें टी20 वर्ल्ड कप भी शामिल है. इस महामारी के कारण क्रिकेट बोर्डों को नुकसान उठाना पड़ा था. जिसकी भरपाई वो अब करने की कोशिश कर रहे हैं.
The ICC Men's @T20WorldCup 2021 – Super 12 stage will kick off from 23 October 💥 pic.twitter.com/4uqzQ2NzgT
— ICC (@ICC) August 17, 2021
आईपीएल से बीसीसीआई को करोड़ों की कमाई होती है. वहीं, अब टी20 वर्ल्ड कप भी यूएई में शिफ्ट हो चुका है, जिससे वह कुल कमाई का करीब 41 फीसदी की बचत कर सकता है. अगर भारत में टी20 वर्ल्ड कप होता है तो बोर्ड को भारी टैक्स देना होता. 2016 में टी20 विश्व कप की मेजबानी के दौरान भी बीसीसीआई को टैक्स में छूट नहीं मिली थी.
नवंबर तक भारत को खेलने हैं ये मुकाबले
25 अगस्त-29 अगस्त- इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट
2-6 सितंबर- इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट
10-14 सितंबर- इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट
5 दिन के अंतराल के बाद यानी 19 सितंबर से आईपीएल-14 की शुरुआत
15 अक्टूबर- आईपीएल-14 का फाइनल मुकाबला
17 अक्टूबर-टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत
24 अक्टूबर- भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
31 अक्टूबर- भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला
3 नवंबर- भारत का अफगानिस्तान से मैच
5 नवंबर- ग्रुप बी के विजेता से मुकाबला
8 नवंबर-ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से मैच
10 और 11 नवंबर- सेमीफाइनल मुकाबला (अगर क्वालिफाई करती है तब)
14 नवंबर- फाइनल मुकाबला