साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज़ ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए चर्चा शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में कुछ ही महीने बचे हैं और टीम इंडिया ने भी अब इसके लिए कमर कस ली है. जैसे ही सीरीज़ खत्म हुई कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 या 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड को चुना है.
इरफान पठान, सुनील गावस्कर समेत कई क्रिकेटर्स ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम चुनने पर राय दी है. दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को लेकर सबसे ज्यादा बहस चल रही है. ऐसे में अगर टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ वापस आती है, तब भारतीय टीम की प्लेइंग-11 क्या होगी.
टी-20 वर्ल्डकप आज ही हो जाए और तो किसे टीम में जगह मिलेगी. या किसको खराब फॉर्म की कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसे में देखते हैं कि अभी के हिसाब से किसे टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी.
ओपनर्स: पिछले कुछ वक्त में कई ओपनर्स को ट्राई किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए बेस्ट ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल की ही साबित होगी. दोनों लंबे वक्त से टी-20 में टीम इंडिया की ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. केएल राहुल फिट होते हैं, तो वही रोहित के जोड़ीदार के रूप में बेस्ट होंगे.
मिडिल ऑर्डर: नंबर तीन पर विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है और उनकी जगह पक्की ही है. ऑस्ट्रेलिया में बड़ी टीमों के खिलाफ विराट कोहली का अनुभव और एग्रेशन टीम इंडिया को फायदा पहुंचाएगा. विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक बेहतर ऑप्शन होंगे. दिनेश कार्तिक जिस फॉर्म में चल रहे हैं, उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करना गुनाह बराबर होगा.
ऋषभ पंत की फॉर्म भले ही अभी खराब हो, लेकिन यह सिर्फ एक सीरीज़ और फेज़ है. ऐसे में वह टीम इंडिया की प्लेइंग-11 से बाहर नहीं होंगे और पहले विकेटकीपर/बल्लेबाज ही रहेंगे. ऐसे में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही प्लेइंग-11 में खेलते हुए दिखें तो हैरानी नहीं होगी.
क्लिक करें: वर्ल्डकप में ऋषभ पंत का पत्ता ना काट दें दिनेश कार्तिक? जानें किसका पलड़ा भारी
बॉलर्स/ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या का फिर से बॉलिंग करना टीम इंडिया के लिए बेहतर है, ऐसे में एक बॉलर कम खिलाकर उन्हें जगह मिलती है. जहां वह चार ओवर भी डाल सकते हैं और बल्ले से भी रंग दिखा सकते हैं. युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के मौजूदा वक्त के बेस्ट स्पिनर हैं.
वहीं, तीन तेज़ गेंदबाज़ों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की जगह बनती दिखती है. भुवनेश्वर और हर्षल पटेल ने पहले आईपीएल और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह भी होंगे, जहां उनका एग्रेशन विरोधियों के छक्के छुड़ाएगा.
ये है अभी के लिए टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग-11
1. रोहित शर्मा (कप्तान)
2. केएल राहुल
3. विराट कोहली
4. सूर्यकुमार यादव
5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
6. दिनेश कार्तिक
7. हार्दिक पंड्या
8. युजवेंद्र चहल
9. जसप्रीत बुमराह
10. भुवनेश्वर कुमार
11. हर्षल पटेल